प्रतिस्पर्धा का रिकॉर्ड बनाया
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रम्प की जीत के 30 अंकों के अंतर ने आयोवा रिपब्लिकन कॉकस में प्रतिस्पर्धा का एक रिकॉर्ड बनाया है। रिपोर्ट के अनुसार, बावजूद इसके ट्रम्प को पूरे साल अदालती तारीखों का सामना करना होगा। उनके खिलाफ 91 मामले दर्ज हैं। वह कल मानहानि मुकदमे के सिलसिले में न्यूयॉर्क कोर्ट हाउस में उपस्थित हुए। यह मुकदमा लेखिका ई. जीन कैरोल से संबंधित है। कैरोल ने पूर्व राष्ट्रपति पर बलात्कार का आरोप लगाया है। इसके बाद ट्रम्प एक रैली के लिए न्यू हैम्पशायर चले गए।
क्या बोले ट्रंप ?
इस बीच डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर दावा किया कि ईश्वर ने उन्हें अमेरिका का ध्यान रखने के लिए ही बनाया है। तीन मिनट के वीडियो में उन्होंने कहा है कि 14 जून, 1964 को भगवान ने सोचा कि अमेरिका को एक केयर टेकर की जरूरत होगी, इसी वजह उन्हें पैदा किया गया । अमेरिका को एक मजबूत और साहसी इंसान की जरूरत है, जो भेड़ियों से न डरे। आयोवा में जीत के बाद ट्रंप ने मतभेदों को भुलाकर अमेरिका को बाइडेन के कब्जे से आजाद कराने की अपील की है। उन्होंने इसके लिए सभी रिपब्लिकन उम्मीदवारों से समर्थन करने की अपील की है।
विवेक रामास्वामी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे का लिया फैसला
ट्रंप की जीत क्यों है ख़ास
रिपब्लिकन पार्टी के भीतर ट्रंप की ताक़तवर मौजूदगी पर कभी किसी को कोई संदेह नहीं रहा है। लेकिन आयोवा में मिली जीत अमेरिकी राजनीति के हिसाब से असाधारण है। तीन वर्ष पहले ट्रंप ने राष्ट्रपति का पहला कार्यकाल विवादों के बीच ख़त्म किया था। 6 जनवरी को कैपिटॉल हिल पर उनके समर्थकों का हुड़दंग अमेरिकी इतिहास का सबसे दुखद हिस्सा बन चुका है। उस दंगे के लिए ट्रंप पर दो आपराधिक मामले चल रहे हैं। अब आयोवा में मिली जीत के बाद उन्होंने नंवबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में दोबारा रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की दिशा में क़दम बढ़ाया है। लेकिन अब भी ट्रंप को पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए कड़ा संघर्ष करना है। अगले हफ़्ते उन्हें न्यू हैंपशर प्रांत में निकी हेली जैसी ताक़तवर प्रतिद्वंद्वी से दो हाथ करने हैं। न्यू हैंपशर से आ रहे ताज़ा सर्वेक्षणों में ट्रंप की लीड अब 10 प्रतिशत से भी कम रह गई है। लेकिन रिपब्लिकन पार्टी की ओर से ट्रंप अब भी सबसे प्रबल दावेदार हैं। (एएमएपी)