झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम)अब सड़कों पर उतर आया है। पार्टी के आह्वान पर बुधवार को साहेबगंज जिला बंद है। हेमंत सोरेन इसी जिले के बरहेट विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता बुधवार सुबह से जिले के अलग-अलग इलाकों में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिले के कई प्रमुख बाजारों को भी बंद कराया गया है।
बंद के आह्वान के बाद जमकर बवाल
साहिबगंज में जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने 9 घंटे के बंद के आह्वान के बाद जमकर बवाल किया। इससे पहले पार्टी ने ईडी को चेतवानी देते हुए कहा कि लोगों में गुस्सा है। झारखंड में ईडी के खिलाफ आक्रोश ऐसे समय पर जाहिर किया जा रहा है, जब हाल ही में पश्चिम बंगाल में केंद्रीय एजेंसी की टीम पर हमला हो चुका है। भाजपा ने पश्चिम बंगाल की तरह झारखंड में भी ईडी पर हमले की आशंका जाहिर की है।
साहिबगंज में जगह-जगह ट्रैफिक रोका
केंद्रीय जांच एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने साहिबगंज में जगह-जगह ट्रैफिक को रोक दिया और दुकानों को जबरन बंद करा दिया गया। इस तरह का हंगामा जिले के बरहेट में भी दिखा जोकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का निर्वाचन क्षेत्र है। ईडी ने 13 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेटर भेजा था और 16 से 20 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए उपलब्ध होने को कहा था। जवाब में सोरेन ने ईडी से कहा कि 20 जनवरी को उनके आवास पर उनका बयान रिकॉर्ड किया जा सकता है।
‘Send officials to my residence’: Jharkhand CM Hemant Soren writes to the ED agreeing to cooperate with the ED probe regarding the ‘Land Scam’ case.@Swatij14 shares more details. pic.twitter.com/q0hQUo2WRo
— TIMES NOW (@TimesNow) January 16, 2024
जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी का दावा
जेएमएम साहिबगंज के जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने दावा किया कि बंद पूरे जिले में शांतिपूर्वक है और लोग इसमें सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बंद का आह्वान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए किया गया था। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस, ट्रेन और दूध वैन को बंद से छूट दी गई थी। अंसारी ने कहा, ‘हमारे बरहेट के विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। लेकिन भाजपा के कहने पर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके खिलाफ हम लोगों ने बंद बुलाया है।’
झामुमो ने दी ईडी को चेतावनी
झामुमो के महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने ईडी की कार्यवाही पर रोष जाहिर करते हुए कहा कि इससे राज्य की जनता में आक्रोश है। उन्होंने कहा, ‘यदि चेतावनी समझने में ईडी ने देर की तो लोगों में आक्रोश का कहीं वीभत्स परिणाम देखने को न मिल जाए।’ उन्होंने सलाह भी दी है कि ईडी को अपनी कार्यशैली तथ्यपरक, पारदर्शी और स्पष्ट रखनी चाहिए, ताकि उसकी विश्वसनीयता बनी रहे।
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर के सील एरिया की सफाई की मांग को दी मंजूरी
बीजेपी ने बताया धमकी
झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के बयान को भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ईडी के लिए धमकी बताया। वर्मा ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 8वें नोटिस के बाद ईडी को पूछताछ के लिए अपने पास ही बुलाना चाहते हैं, दूसरी ओर उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ईडी को धमकी भी दे रहे। प्रदीप वर्मा कहा कि झामुमो नेता के धमकी भरे बयानों से स्पष्ट हो रहा है कि ये ईडी के अधिकारियों के साथ पश्चिम बंगाल में हुई वारदात से भी ज्यादा भयावह स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं। (एएमएपी)