राजकीय अतिथियों के रूप में पहुंचे बिड़ला, अंबानी, मित्तल समेत कई दिग्गज
#WATCH | Reliance Industries chairperson Mukesh Ambani, founder and chairperson of Reliance Foundation Nita Ambani arrive at the Shri Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya to attend the Ram Temple Pran Pratishtha ceremony
“It is a historic day,” says Nita Ambani
“Lord Ram is… pic.twitter.com/iJPPNWTZS5
— ANI (@ANI) January 22, 2024
आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगल बिड़ला और अनन्या बिड़ला श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। उधर रेमंड ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या से अपना वीडियो शेयर किया है। सिंघानिया ने एक्स पर लिखा, “प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में गर्मजोशी से स्वागत। मैं राम मंदिर में लाखों भक्तों के साथ इस ऐतिहासिक दिन को मनाने के लिए उत्सुक हूं।” भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष, सुनील भारती मित्तल राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंच गए हैं।
उल्लेखनीय है कि रतन एन टाटा, टाटा संस के चेयरपर्सन एन चंद्रशेखरन और उनकी पत्नी ललिता रिलायंस के मुखिया मुकेश अंबानी, उनकी मां कोकिलाबेन, पत्नी नीता, बेटे आकाश और अनंत, बहू श्लोका और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट, अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी अनिल अंबानी सुनील भारती मित्तल खनन मुगल अनिल अग्रवाल हिंदुजा समूह के अशोक हिंदुजा विप्रो के अजीम प्रेमजी बॉम्बे डाइंग के नुस्ली वाडिया टोरेंट ग्रुप के फाउंडर और चेयरपर्सन सुधीर मेहता जीएमआर ग्रुप के जीएम आर राव रियल एस्टेट कारोबारी निरंजन हीरानंदानी आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरपर्सन कुमार मंगलम बिड़ला और उनकी पत्नी नीरजा पीरामल ग्रुप के अजय पीरामल महिंद्रा एंड महिंद्रा के आनंद महिंद्रा डीसीएम श्रीराम के अजय श्रीराम। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के सीईओ के कृतिवासन एचडीएफसी के पूर्व चेयरपर्सन दीपक पारेख एचडीएफसी के आदित्य पुरी डॉ. रेड्डीज फार्मास्युटिकल्स के के सतीश रेड्डी को यहां आयोजन में सम्मिलित होने के लिए राजकीय सम्मान के साथ बुलाया गया ।
इसी तरह से जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के सीईओ पुनीत गोयनका। एलएंडटी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रमण्यन और उनकी पत्नी तथा कंपनी के पूर्व प्रमुख ए एम नाइक डिविस लेबोरेटरीज के दुराली डिवी इंफोसिस के संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति इंफोसिस के प्रमुख नंदन नीलेकणि और कंपनी के सह-संस्थापक टीवी मोहनदास पई जिंदल स्टील एंड पावर के प्रमुख नवीन जिंदल मेदांता ग्रुप के नरेश त्रेहन कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक उदय कोटक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला गोदरेज ग्रुप के चेयरपर्सन आदि गोदरेज भारत बायोटेक के संस्थापक और चेयरपर्सन इला कृष्णा श्रीराम ग्रुप के अरुण भरत राम जेएसडब्ल्यू स्टील के एमडी सज्जन जिंदल जीवीके ग्रुप के जीवीके रेड्डी रेमंड के गौतम सिंघानिया आरपीजी एंटरप्राइजेज के हर्ष गोयनका मैरिको के हर्ष मारीवाला डॉ रेड्डीज फार्मास्युटिकल्स के चेयरमैन के सतीश रेड्डी और पत्नी हल्दीराम के मनोहर लाल अग्रवाल भारत फोर्ज के एमडी बाबा कल्याणी सन फार्मा के दिलीप संघवी हीरो मोटोकॉर्प के प्रमुख पवन मुंजाल इंडिगो के राहुल भाटिया शापूरजी भी यहां आए हैं।
अन्य उद्योपतियों में पालोनजी ग्रुप के शापूर मिस्त्री अपोलो अस्पताल के प्रताप सी रेड्डी सिप्ला फार्मास्युटिकल्स के यूसुफ हामिद किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी, संजय किर्लोस्कर एचडीएफसी के सीईओ और एमडी शशि जगदीशन बिड़ला इंडस्ट्रीज के सी के बिड़ला पिडिलाइट अधेसिव के मधुकर पारेख एशियन पेंट्स के महेंद्र चोकसी रामदेव फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के हसमुखभाई पटेल मिंडा ग्रुप के निर्मल मिंडा जायडस लाइफसाइंसेज के पंकज पटेल डालमिया भारत के पुनीत यदु डालमिया जेके टायर्स के रघुपति सिंघानिया किर्लोस्कर न्यूमेटिक कंपनी लिमिटेड के राहुल चंद्रकांत किर्लोस्कर मोतीलाल ओसवाल के रामदेव अग्रवाल बायजू के संस्थापक बायजू रवींद्रन एचसीएल की रोशनी नादर जोहो के संस्थापक और सीईओ श्रीधर वेम्बु सार्वजनिक क्षेत्र एलआईसी के चेयरपर्सन सिद्धार्थ मोहंती एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के अध्यक्ष आशीष चौहान को भी अयोध्या राम मंदिर अभिषेक समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया गया, जिसमें से अधिकांश इस वक्त अयोध्या पहुंच गए हैं और मुख्य कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। (एएमएपी)