उत्तर भारत के कई राज्यों में शीत लहर का अलर्ट…#WeatherUpdate #WeatherReport pic.twitter.com/uNyGRZr3PN
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) January 23, 2024
दतिया में टेम्प्रेचर 2.8 डिग्री तक
दतिया, ग्वालियर, राजगढ़, खजुराहो, रीवा और पचमढ़ी की रातें शिमला, जम्मू, धर्मशाला-देहरादून से भी ठंडी हो रही हैं। दतिया में टेम्प्रेचर रिकॉर्ड 2.8 डिग्री पहुंच गया है, जबकि बाकी शहरों में पारा 5 डिग्री से नीचे हैं। ग्वालियर, जबलपुर, खजुराहो, नौगांव जैसे कई शहर तो दिन में भी ठिठुर रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले एक-दो दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा। 26 जनवरी के बाद दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी होने का अनुमान है।
कड़ाके की ठंड का असर जारी
प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को भी कड़ाके की ठंड का असर रहा। ग्वालियर और खजुराहो में कोल्ड-डे दर्ज किया गया। खजुराहो प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां एक ही दिन में पारा 5.6 डिग्री लुढ़ककर 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ग्वालियर में 15.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। कई शहरों में शीतलहर का असर भी देखने को मिला। बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर सबसे ठंडा रहा। भोपाल में अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री, इंदौर में 23.8 डिग्री, जबलपुर में 23.8 डिग्री एवं उज्जैन में 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को प्रदेश के 18 शहरों में दिन का तापमान 25 डिग्री से कम रहा। नौगांव में 18 डिग्री, टीकमगढ़ में 18.5 डिग्री दर्ज किया गया। रीवा, रायसेन, मलाजखंड, सतना, सीधी, सागर, शाजापुर, पचमढ़ी, धार, गुना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, उमरिया में पारा 25 डिग्री से कम रहा। मंडला में सबसे ज्यादा 27.2 डिग्री दर्ज किया गया।
कोरोना से 20 गुना अधिक संकट पैदा करने वाली है ‘डिसीज एक्स’, डब्ल्यूएचओ ने दी चेतावनी
पहाड़ी शहरों से ज्यादा ठंड मध्यप्रदेश में
न्यूनतम तापमान की बात करें तो रविवार-सोमवार की रात में दतिया में रिकॉर्ड 2.8 डिग्री न्यूनतम तापमान था। राजगढ़ में टेम्प्रेचर 4.4 डिग्री, ग्वालियर-रीवा में 4.6 डिग्री, पचमढ़ी-खजुराहो में 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यदि पहाड़ी राज्यों की बात करें तो जम्मू में 5 डिग्री, कटरा में 3 डिग्री, हिमाचल प्रदेश के शिमला में 3 डिग्री, धर्मशाला में 5.2 डिग्री, उत्तराखंड के देहरादून में 6.6 डिग्री, नैनीताल में 4.5 डिग्री और पंजाब के अमृतसर में पारा 7.2 डिग्री दर्ज किया गया। इस हिसाब से पहाड़ी राज्यों के प्रमुख शहरों से ज्यादा ठंड एमपी के शहरों में पड़ रही है।(एएमएपी)