आपका अखबार ब्यूरो ।

अमेजन प्राइम की वेब सीरीज तांडव में हिंदू देवताओं को लेकर विवादित दृश्यों को लेकर पूरे देश में बड़ी संख्या में लोगों में रोष है। उत्तर प्रदेश में एफआईआर दर्ज कराई गई है और निर्माताओं, कलाकारों से पूछताछ के लिए पुलिस की एक टीम मुुंबई भेजी गई है। गुस्सा बढ़ता देख तांडव के निर्माताओं ने माफी तो मांगी पर विवादित दृश्य हटाने पर कुछ नहीं कहा। इससे लोगों का गुस्सा ठंडा होने के बजाय और भड़क गया है।


लेकिन तांडव विवाद में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब मंगलवार को प्रसिद्ध हास्य कलाकार और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने एक वीडियो जारी कर इसे एक धर्म विशेष के फिल्मकारों की हिंदू धर्म को नुकसान पहुंचाने की सुनियोजित साजिश का हिस्सा बताया। यह वीडियो ‘आपका अखबार’ को भी भेजा गया जिसमें राजू श्रीवास्तव कह रहे हैं कि ‘तुम्हारे धर्म के खिलाफ की जा रही ऐसी साजिशों के लिए हिंदुओं तुम खुद जिम्मेदार हो।’

हिंदू धर्म को डैमेज करने की योजनाबद्ध साजिश

वीडियो की शुरुआत में ही अपना मंतव्य स्पष्ट करते हुए राजू कहते हैं, ‘मैं पहले से कहता रहा हूं कि हिंदू धर्म को डैमेज करने की साजिश चल रही है। योजनाबद्ध तरीके से काम हो रहा है। इसके जिम्मेदार हिंदुओं तुम खुद हो। तुम राधे मां को मान लोगे, आशाराम बापू को मान लोगे, राम रहीम को मान लोगे… लेकिन मंदिर जाने में शरम आती है। कुछ ऐसे हिंदुओं को मैं जानता हूं जिनके पास पैसा है, वे अपने आप के बुद्धिजीवी समझते हैं और कहते हैं कि मुझे मंदिर जाने की आवश्यकता नहीं है मुझे तो सब कुछ मिल गया।’

हिंदुओं की समस्या

‘हिंदुओं तुम्हारी समस्या यह है कि तुम हमेशा सहिष्णु रहते हो। सब कुछ चलता है। सबको क्षमा कर दो। दरगाह में चले जाएंगे, हाजी अली की दरगाह चले जाएंगे वहां चादर चढ़ा देंगे। अजमेर की दरगाह चले जाएंगे, वहां भी चादर चढ़ा देंगे। लेकिन ब्रह्मा विष्णु महेश, राम सीता, कृष्ण, लक्ष्मी मां, बद्रीनाथ- इन सब जगहों पर जाने में उनको शर्म आती है। वो समझते हैं कि यहां तो गरीब लोग जाते हैं।’

‘बहुत से हिंदू हैं जिनमें बिल्कुल एकता नहीं हैं। उन्होंने आपस में तोड़फोड़ कर रखी है। इसलिए एकजुट नहीं हो पा रहे हैं। इसका फायदा दूसरे धर्म के लोग उठा रहे हैं। बहुत से लोग शिरड़ी चले जाते हैं- वे सार्इं बाबा को मानते हैं- वे वैष्णव देवी नहीं जाते। वैष्णव देवी जाने वाले लोग तिरुपति नहीं जाते। जो तिरुपति को मानते हैं उनका राममंदिर में कोई इंटरेस्ट नहीं है। तो इस तरह से आपस में ही फूट पड़ी हुई है। हममें एकता नहीं है।’

Another FIR against makers, artists of 'Tandav' web series in Uttar Pradesh

आपके त्योहार निशाने पर

‘आप खुद ही आकलन करें, खुद ही सोचें। दीपावली धीरे धीरे समाप्त हो रही है। दीपावली को यह कहकर बंद कराया जा रहा है कि प्रदूषण होता है, वायु दूषित होती है, पटाखों का शोर होता है, दीपावली न मनाएं। होली न मनाएं पानी की बर्बादी होती है। रामलीला बंद हो ही गई है। हजारों जगह रामलीला बंद हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभी अयोध्या में रामलीला प्रारंभ करवाई।’

क्या बड़ा हृदय रखने का ठेका सिर्फ हिंदुओं ने ले रखा है

‘खास तौर से एक धर्म विशेष के लोग हैं, फिल्म के डायरेक्टर, वेब सीरीज के डायरेक्टर जो इस तरह की नापाक हरकत करते हैं। वह चाहे पीके फिल्म में आमिर खान हों, चाहे सैफ अली खान हों और चाहे तांडव का डायरेक्टर अली अब्बास जफर हो- ये सब योजनाबद्ध तरीके से प्लानिंग करके ऐसा कर रहे हैं। तुम लोग कितनी भी प्लानिंग कर लो लेकिन हिंदू धर्म इतना छोटा नहीं है, इतना सूक्ष्म नहीं है कि तुम इसको डैमेज कर पाओगे। लेकिन हिंदुओं तुम इनको ऐसा करने क्यों दे रहे हो। एक साथ खड़े हो, आगे आओ। माना कि बहुत सारे हिंदू हैं जिन्होंने बहुत तरक्की कर ली है, बहुत सा पैसा कमा लिया है, विदेश आते जाते हैं- वो इन छोटी बातों में नहीं पड़ते। वो कहते हैं नहीं ये सब छोटी बातों में क्या पड़ना अपना बड़ा हृदय रखो। क्या बड़ा हृदय रखने का सिर्फ हम लोगों (हिंदुओं) ने ठेका लिया है।’

हिंदू भाइयों बहनों, आप दूसरे धर्म का आदर करते हैं, इज्जत करते हैं यह बहुत अच्छी बात है, स्वागत योग्य है। लेकिन अपने धर्म को तो मत भूलो। अपने धर्म को क्यों छोटा कर रहे हो। आप अपने धर्म को क्यों इग्नोर कर रहे हो। दुख होता है यह देखकर।’

‘तांडव’ पर उत्तर प्रदेश में एफआईआर

उत्तर प्रदेश सरकार ने तांडव विवाद पर कड़ा रुख अपनाया है। मामले के तूल पकड़ने पर कई बड़े अफसरों ने इस वेब सीरीज को देखा। तांडव वेब सीरीज में सांप्रदायिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और कई अन्य अशोभनीय बातों की वजह से अधिकारियों ने लखनऊ के हजरंतगंज थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर पर संज्ञान लेते हुए तय किया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई होनी है। सोमवार को इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम सड़क मार्ग से मुंबई के लिए रवाना कर दी गई।

Uttar Pradesh: FIR filed in Gautam Buddh Nagar district against persons related with 'Tandav' web series

धूर्ततापूर्ण माफी मांगने से और भड़का रोष

‘तांडव’ के निमार्ताओं ने उत्तर प्रदेश में केस दर्ज होने और देश में बढ़ते विरोध के बाद ऐसी माफी मांगी, जिसने लोगों के आक्रोश को और भड़का दिया। विवादित दृश्यों को हटाने का कोई भी संकेत न देते हुए उन्होंने कहा, ‘वेबसीरीज की कास्ट और क्रू का किसी भी व्यक्ति, जाति, समुदाय, संस्थान, धर्म या धार्मिक विचार का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था। ‘तांडव’ की स्टार कास्ट और क्रू ने लोगों की ओर से इस बारे में जताई गई चिंताओं का संज्ञान लिया है और यदि इससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो हम बिना शर्त माफी मांगते हैं।’

जिन बातों पर है आपत्ति

धार्मिक शत्रुता और पूजा स्थल का अपमान करने का आरोप जैसे- देवी-देवताओं को निम्न स्तरीय भाषा बोलते दिखाया गया है। जातिगत विद्वेष फैलाने वाले संवाद। प्रधानमंत्री के किरदार का अत्यंत अशोभनीय ढंग चित्रण। जातियों को छोटा-बड़ा दिखाकर साम्प्रदायिक भावना भड़काने का प्रयास। महिलाओं का अपमान करने वाले दृश्य।


मिर्जापुर वेब सीरीज बंद हो, वहां सब बलात्कारी और हत्यारे नहीं : राजू श्रीवास्तव