#WATCH | Delhi: President Droupadi Murmu hosts ‘At Home’ reception at Rashtrapati Bhawan on #RepublicDay
French President Emmanuel Macron, Vice President Jagdeep Dhankhar, Prime Minister Narendra Modi and other dignitaries present. pic.twitter.com/DYpKJIbgHj
— ANI (@ANI) January 26, 2024
विदेश सचिव ने बताया कि फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ 40 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आया है। प्रतिनिधिमंडल में विदेश, रक्षा और संस्कृति मंत्री शामिल हैं। इस समय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर अपने फ्रांसीसी समकक्ष स्टीफन सेजॉर्न से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज राष्ट्रपति मैक्रों ने नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड देखी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शाम को राष्ट्रपति मैक्रों के सम्मान में राजकीय भोज का आयोजन किया है।
इससे पहले गुरुवार को जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने राजस्थान की समृद्ध और जीवंत संस्कृति का अनुभव किया। उन्होंने अंबर किला, जंतर मंतर और हवा महल का भी दौरा किया। इसके बाद जयपुर में ही प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति के बीच रात्रिभोज पर सीमित बातचीत हुई।
#WATCH | Rajasthan: Prime Minister Narendra Modi and French President Emmanuel Macron visited a tea stall and interacted with each other over a cup of tea, in Jaipur.
French President Emmanuel Macron used UPI to make a payment. pic.twitter.com/KxBNiLPFdg
— ANI (@ANI) January 25, 2024
उल्लेखनीय है कि रणनीतिक साझेदार के रूप में भारत और फ्रांस कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर उच्चस्तर की समानता साझा करते हैं। इस वर्ष भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। प्रधानमंत्री पिछले साल 14 जुलाई को पेरिस में आयोजित बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि थे। राष्ट्रपति मैक्रों ने विगत 9-10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत का दौरा किया था।(एएमएपी)