April 8, 2024’s total solar eclipse, visible from parts of the U.S., Mexico and Canada, is the last opportunity to see this phenomenon across North America until 2044 https://t.co/OMY8M49oC1
— Scientific American (@sciam) February 2, 2024
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया है कि सबसे पहले यह मेक्सिको के प्रशांत तट पर सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर दिखेगा। चांद पूरी तरह से सूरज को ढंक लेगा, तो दिन में रात जैसा नजारा होगा। अमेरिका के 13 राज्यों में यह पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखेगा। पूरे उत्तरी अमेरिका में आंशिक सूर्य ग्रहण नजर आएगा। इसका अधिकतम समय 4 मिनट 28 सेकंड का होगा। इसके बाद सूर्य का कुछ भाग धीरे-धीरे नजर आने लगेगा। संयुक्त राज्य अमेरिका में और टेक्सास में चंद्रमा की छाया उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने पर यह मिसौरी, इलिनोइस, केंटुकी, इंडियाना, ओहियो, पेंसिल्वेनिया, न्यूयॉर्क, वर्मोंट और न्यू हैम्पशायर से होकर गुजरेगा । ग्रहण कनाडा के समुद्री प्रांतों में जाने से पहले संयुक्त राज्य अमेरिका में 15:35 से होकर गुजरेगा। महान अमेरिकी ग्रहण के अनुसार, सबसे लंबी अवधि टॉरियोन, मैक्सिको के पास 4 मिनट और 27 सेकंड की होगी, जो 2017 की तुलना में लगभग दोगुनी है।
अप्रैल के सूर्य ग्रहण की खासियत
8 अप्रैल 2024 को लगने जा रहा है कि सूर्य ग्रहण कई कारणों से खास है। इस ग्रहण के दौरान सूर्य अपनी एक्टिविटी के चरम पर होगा। वैज्ञानिकों ने उम्मीद जताई है कि इस बार सूर्य ग्रहण में कोरोना काफी अलग होगा। नासा के मुताबिक, सूर्य ग्रहण पूरे उत्तर अमेरिका में नजर आएगा। साल 2017 के बाद यह अमेरिका में पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण है।
A total solar eclipse, dubbed the “Great American Eclipse,” will pass over parts of Mexico, the U.S. and Canada on April 8, completely blocking the sun in 15 states for about four minutes, the last of its kind in the U.S. until 2044. https://t.co/8wFEiPefNG pic.twitter.com/bIBJndgUYW
— Forbes (@Forbes) February 3, 2024
कब लगा था सबसे लंबा सूर्यग्रहण
नासा की गणना के मुताबिक, सबसे लंबे सूर्य ग्रहण की अवधि 15 जून 743 ईसा पूर्व की थी। उस दौरान यह सात मिनट 28 सेकेंड का था। अफ्रीका में केन्या और सोमालिया के तट पर हिंद महासागर में यह लगा था। अभी तक इतना लंबा सूर्य ग्रहण लगने का कोई रिकॉर्ड नहीं है। कम से कम बीते कई हजार सालों में ऐसा नहीं हुआ है, लेकिन अब से 150 साल बाद हम लगभग उस सीमा के करीब पहुंच सकते हैं। भविष्य में लगने वाले सूर्य ग्रहण की गणना की गई है।
पूर्ण सूर्य ग्रहण कैसे देखें
पूर्ण सूर्य ग्रहण देखते समय आपको विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। इसे देखने से पहले खास विशेष सौर फिल्टर आदि के साथ ही देखना चाहिए। बिना दूरबीन, दूरबीन या कैमरा लेंस के माध्यम से चमकदार सूरज के किसी भी हिस्से को देखने से आंखों की गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है।(एएमएपी)