इजराइल और हमास के बीच चल रही लड़ाई का अभी कोई अंत होता नजर नहीं आ रहा है। इजराइल हमास के पूरी तरह से खात्मे के मूड में है। इस बीच खबर ये है कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संघर्ष विराम और बंधकों को छोड़ने जुड़े समझौते के लिए हमास की शर्तों को खारिज कर दिया है। नेतन्याहू ने हमास की शर्तों को भ्रामक बताया और कहा कि गाजा पर हमास के नियंत्रण को समाप्त करने तक युद्ध जारी रहेगा। उन्होंने पूर्ण विजय प्राप्त होने तक हमास के खिलाफ युद्ध लड़ने का संकल्प जताया।
एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात के तुरंत बाद की टिप्पणी
नेतन्याहू ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमास की भ्रामक मांगों के सामने आत्मसमर्पण करने से बंधकों को मुक्त नहीं कराया जा सकेगा, बल्कि यह एक और नरसंहार को आमंत्रित करेगा। उन्होंने कहा, ‘हम पूरी तरह से जीत की ओर बढ़ रहे हैं।’ नेतन्याहू ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात के तुरंत बाद यह टिप्पणी की। ब्लिंकन संघर्ष विराम समझौते की उम्मीद में क्षेत्र की यात्रा कर रहे हैं। ब्लिंकन ने कतर और मिस्र में भी मध्यस्थों से बातचीत की। कुछ दिन पहले इजराइल ने संकेत दिए थे कि गजा संघर्ष की लपटें मिस्र को भी अपनी चपेट में ले सकती हैं। क्योंकि मिस्र सीमा पर बड़ी संख्या में फलस्तीनी शरण लिए हुए हैं।
⚠️ ISRAEL’S NETANYAHU REJECTS GAZA CEASEFIRE OFFER, PLEDGES TO DEFEAT HAMAS (Reuters)
Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu on Wednesday rejected a proposal for a Gaza war truce by Hamas, saying victory was within reach and only total defeat of the movement that rules the… pic.twitter.com/rRObmkWwjp
— PiQ (@PiQSuite) February 7, 2024
हमास सर्वनाश के अलावा कोई विकल्प नहीं
नेतन्याहू ने हमास को खत्म करने की कसम को दोहराते हुए कहा कि इजरायल के पास उसके (हमास) सर्वनाश के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा, “आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों… हमास के सभी लोगों को खत्म किया जाएगा।” उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमास के खिलाफ पूर्ण जीत ही गाजा लड़ाई का एकमात्र समाधान है।
हमास ने 135 दिन का सीजफायर मांगा
बता दें कि पिछले 5 महीनों से जारी इजराइल-हमास संघर्ष में हमास ने पिछले हफ्ते कतर, मिस्र और अमेरिका को नया संघर्ष विराम प्लान भेजा था। इसमें हमास ने तीन चरणों में कुल 135 दिन के संघर्ष विराम की मांग की थी। सीजफायर के हर चरण में 45 दिन युद्ध बंद रखने की बात कही गई। संघर्ष विराम के दौरान इजराइल अपनी कैद से हमास सहित अन्य लोगों को छोड़ेगा। इसके बाद हमास सभी बंधकों को रिहा करेगा।
यह है प्रस्ताव
हमास के जवाबी प्रस्ताव के अनुसार, पहले चरण के 45 दिनों के दौरान इजरायली जेलों में बंद सभी फिलीस्तीनी महिलाओं और बच्चों की रिहाई के बदले हमास सभी इजरायली महिला बंधकों, 19 वर्ष से कम उम्र के पुरुषों, बुजुर्गों और बीमारों को रिहा करेगा। दूसरे चरण के दौरान शेष पुरुष बंधकों को मुक्त कर दिया जाएगा, और तीसरे चरण में लड़ाई में मारे गए लोगों के अवशेषों का आदान-प्रदान किया जाएगा। प्रस्तावों के मुताबिक, हमास ने उम्मीद जताई है कि सीजफायर के तीसरे चरण के अंत तक दोनों पक्ष युद्ध की समाप्ति से जुड़े एक समझौते पर पहुँच जाएंगे।
इसी माह स्वदेशी एलसीए ‘तेजस’ एमके-1ए फाइटर जेट भरेगा पहली उड़ान
7 अक्टूबर से शुरू हुआ युद्ध
गौरतलब है कि इजरायल और फिलिस्तीन के गाजा पर नियंत्रण रखने वाले संगठन हमास के बीच पिछले साल 7 अक्टूबर से जंग छिड़ी है। इस हमले में करीब 1,200 इजराइली मारे गए थे और 253 लोगों को बंधक बना लिया गया था। इसके बाद से इजराइल गजा पर लगातार हमले कर रहा है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू जीत हासिल होने तक युद्ध जारी रखने पर जोर दे रहे हैं। गजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, युद्ध में कम से कम 27,585 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल और विस्थापित हुए हैं।(एएमएपी)