शाहिद कपूर और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया कल दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज के पहले दिन इस रोमांटिक कॉमेडी मूवी को अच्छी शुरुआत मिली है। जिसका अनुमान तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के पहले दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जरिए लगा सकते हैं।

प्यार के इस सप्ताह में लव की नई परिभाषा  कायम करने के लिए शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया आ गई। 9 फरवरी को इस मूवी को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज कर दिया गया है।

रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा के आधार पर ओपनिंग डे पर इस मूवी ने फैंस का जमकर मनोरंजन किया, जिसके चलते इंटरनेशनल मार्केट में तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को शानदार शुरुआत मिली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस मूवी ने पहले दिन ग्लोबली कितना कारोबार किया है।

वर्ल्डवाइड शाहिद कपूर को मिली इतने करोड़ की ओपनिंग

डायरेक्टर अमित जोशी और अराधना शाह की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में काफी सफलता हासिल हुई थी, जिसके चलते ओपनिंग डे पर शाहिद कपूर और कृति सेनन की ये मूवी बेहतरीन आगाज करने में कामयाब हुई है।

इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, ऐसे में अब जब शाहिद की ये फिल्म रिलीज हो गई है तो उसे दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। गौर किया जाए तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के पहले दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तरफ तो आंकडे़ काफी हद तक ठीक-ठाक हैं।

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के मुताबिक शाहिद और कृति की इस रोमांटिक फिल्म ने ओपनिंग पर दुनियाभर में करीब 14 करोड़ का कारोबार किया है। बताया जा रहा है कि तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया एक कम बजट की फिल्म है और उसके लिए ये शुरुआत असरदार साबित हो सकती है।

2 साल बाद शाहिद कपूर का कमबैक

साल 2022 में फिल्म जर्सी के बाद शाहिद कपूर ने 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। हालांकि इस दौरान एक्टर ने ओटीटी पर वेब सीरीज फर्जी और ब्लडी डैडी के जरिए काफी वाहवाही लूटी। ऐसे में तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के जरिए शाहिद दमदार कमबैक की छाप छोड़ना चाहेंगे।

पहले दिन वर्ल्‍डवाइड 13 करोड़ रुपये की कमाई

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने पहले दिन वर्ल्‍डवाइड 13 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। देश में जहां फिल्‍म ने 8 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है, वहीं विदेशों में 5 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। शाहिद कपूर की पिछली रिलीज ‘जर्सी’ ने ओपनिंग डे पर देश में 3.90 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था, जबकि वर्ल्‍डवाइड 5.50 करोड़ रुपये का ग्रॉस बिजनस किया था। इस लिहाज से भी ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ बेहतर स्‍थ‍िति में है।

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने ‘जरा हटके जरा बचके’ को पछाड़ा

वैलेंटाइन वीक के कारण इस फिल्‍म के पास वीकेंड के बाद 14 फरवरी को भी फलने-फूलने का पूरा मौका है। खासकर रोम-कॉम जॉनर के कारण कपल्‍स से पसंद करेंगे। फिल्‍म के गाने भी पॉपुलर हो चुके हैं। बीते साल रिलीज इसी जॉनर की फिल्‍म ‘जरा हटके जरा बचके’ की तुलना में भी यह फिल्‍म ज्‍यादा मजबूत स्‍थ‍िति में है। विक्‍की कौशल और सारा अली खान की फिल्‍म ने पहले दिन 5.49 करोड़ रुपये कमाए थे। अच्‍छी बात यह भी है कि इस वक्‍त सुस्‍त हो चुकी ‘फाइटर’ के अलावा शाहिद-कृति की फिल्‍म के सामने कोई बड़ी फिल्‍म नहीं है।

कैंसर के खतरे को कम करेंगे ये हेल्‍थी फूड, जानिए लक्षण और बचाव

75 करोड़ का बजट, वीकेंड पर लगा है सारा दांव!

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का बजट 75 करोड़ रुपये है। ऐसे में यदि यह 100 करोड़ क्‍लब में शामिल होती है तो सुपरहिट बन जाएगी। फिल्‍म की कमाई आगे आने वाले दिनों में मल्‍टीप्‍लेक्‍स और बड़े शहरों में बढ़ सकती है। ओपनिंग डे पर भी सबसे ज्‍यादा कमाई दिल्‍ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु जैसे सर्किट्स से हुई है। फिल्‍म के लिए सबसे महत्‍वपूर्ण पहला वीकेंड है, क्‍योंकि यद‍ि यह फिल्‍म वीकेंड में 10 करोड़ या उससे अध‍िक की कमाई तक पहुंचती है, तो आगे यह धीरे-धीरे ही सही बॉक्‍स ऑफिस पर सफल जरूर हो जाएगी।(एएमएपी)