बता दें कि फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी की ओर से दावा किया जा रहा था कि बिहार में ‘खेला’ होने जा रहा है। लेकिन बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन ने फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित कर दिया है। इसी के साथ जेडीयू बीजेपी की सरकार के बने रहने का रास्ता साफ हो गया। बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें है। बहुमत का आंकड़ा 122 है, जबकि एनडीए के पास 128 विधानसभा सदस्य हैं। जिसमें बीजेपी के पास 78 सीटें, जेडीयू के पास 45 सीटें, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (एचएएम) के पास 4 सीटें और एक निर्दलीय विधायक सुमित सिंह भी साथ हैं। जबकि विपक्ष के पास 114 विधायक हैं। इसमें आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19, सीपीआई (एमएल) के 12, सीपीआई (एम) के 2, सीपीआई के 2 विधायक हैं।
#WATCH | Bihar Floor Test: Former Bihar Deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav says, “In the last session, when Jitan Ram Manjhi presented his views, the CM got angry and later Manjhi Ji said that someone gave you (Nitish Kumar) wrong medicine and that his mental condition was… pic.twitter.com/M4GJQ2YLWp
— ANI (@ANI) February 12, 2024
हटाए गए स्पीकर
विश्वासमत पर वोटिंग के पहले विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को हटाने के लिए प्रस्ताव लाया गया। एनडीए की तरफ से अध्यक्ष के खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव को 243 सदस्यीय विधानसभा में 125 विधायकों का समर्थन मिला, जबकि 112 सदस्यों ने इसके खिलाफ मतदान किया। जिसके बाद सदन में विपक्षी विधायकों का हंगामा भी दिखाई दिया।
नीतीश की दो टूक, हम हर गड़बड़ी की जांच करेंगे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में पेश विश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए कहा कि हम विकास का काम, लोगों के हित में काम करते रहेंगे। 2021 में सात निश्चय शुरू किया, आज कितना फायदा हुआ है। इसको हम सब जारी रखे हैं। बिहार का विकास होगा। समाज के हर तबके का ध्यान रखेंगे। नीतीश ने आरजेडी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम इन लोगों को इज्जत दिए थे और हमें पता चला कि ये लोग कमा रहे हैं। आज तक जब ये पार्टी हम लोगों के साथ थी, कभी इधर उधर नहीं किया। अभी भी आप एक ही जगह सबको रखे हुए थे। कहां से पैसा आया, हम सब जांच करवाएंगे। और याद रखिएगा, आप लोगों की पार्टी ठीक नहीं कर रही है, गौर कर लीजिएगा। हम राज्य के हित में काम कर रहे हैं और राज्य के हित में ही काम होगा।
🔴Watch LIVE: Bihar Assembly session begins; trust vote soon https://t.co/QMrfxfi4Ax
— NDTV (@ndtv) February 12, 2024
जबतक स्थिर सरकार नहीं, तब तक बिहार का विश्वास नहीं : तेजस्वी
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा । तेजस्वी ने कहा कि हम लोग बिहार के हित और तरक्की के लिए, स्थिरता जब तक नहीं रहेगी सरकार में, तब तक विकास संभव नहीं है। हमको पीड़ा होती है जेडीयू विधायकों के प्रति, जनता के प्रति विधायक कैसे जवाब देंगे। अब आपसे कोई पूछेगा कि नीतीश जी तीन-तीन बार शपथ ली, क्या बोलेंगे। उन्होंने कहा कि हम तो कहेंगे कि हमने नौकरी दीं। तेजस्वी ने कहा, अब आपकी सरकार बनी है, हम यह कहना चाहते हैं कि आपकी सरकार से हमारी मांग है पुरानी पेंशन को जरूर लागू कराइएगा। क्रेडिट हम आपको देंगे। केंद्र की योजना को कितना घटौती हुआ, वो याद आता है। तेजस्वी ने नीतीश कुमार से कहा कि जिसको भी स्वास्थ्य मंत्री बनाइएगा, बिहार के बाहर रहने वाले लोगों के लिए 5 लाख की योजना लागू करा दीजिए ताकि डबल इंजन की सरकार विशेष पैकेज मिले। कम से कम विशेष राज्य का दर्जा दिला दीजिए।
मांझी ने दिया तेजस्वी को जवाब
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा, मैं सरकार द्वारा लाए गए विश्वास प्रस्ताव का समर्थन करता हूं। तेजस्वी जी से कहना चाहता हूं कि संगति बहुत महत्वपूर्ण चीज है। जिसके साथ में हम रहेंगे तो जरूर हमारी मानसिकता में कहीं न कहीं गड़बड़ी आ जाएगी। निश्चित रूप में इस प्रकार के हमारे तेजस्वी और उनके साथी लोग हैं और बिहार में 2005 के पहले की स्थिति पैदा कर रहे थे, जिसकी चर्चा मुक्यमंत्री तेजस्वी के सामने करहा, भाई 2005 के पहले की स्थिति नहीं आने दूंगा। इसके लिए हम उनका धन्यवाद देते हैं। वो स्थिति नहीं आए, इसके लिए उन्होंने बदला है और एनडीए का साथ आए हैं।
एमपी में वित्त मंत्री देवड़ा ने पेश किया लेखानुदान बजट, बोले- मोदी की गारंटी पर हो रहा काम
विजय सिन्हा का तेजस्वी पर पलटवार
बिहार के डिप्टी सीएम सिन्हा ने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए कहा कि ये नौकरी की बात करते हैं। इन्होंने खेत लिखवाकर लोगों को नौकरियां दीं। आपकी सरकार में जंगलराज बना दिया गया था, लेकिन एनडीए सरकार में हमने जंगलराज पर काबू कर नागरिकों को सुरक्षित जीवन दिया है। विजय सिन्हा ने कहा कि वंशवाद के कारण विवश होकर इनकी प्रताड़ना हमने देखी है। लोगों का नेचर और सिग्नेचर नहीं बदलता है। कई विधायक ऐसे हैं, जिनमें क्षमता है, लेकिन उन्हें महत्व नहीं दिया गया। डिप्टी सीएम ने तेजस्वी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा, मैं बता दूं कि पार्टी के नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी, हमने ईमानदारी से निर्वहन करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा, जो व्यक्ति अपने आपको समाजवादी परिवार का कहते हैं, उनका ऐसा चरित्र नहीं होता है। समाजवाद का चरित्र ऐसा नहीं होता कि कथनी और करनी में अलग हो। आप सत्ता के लिए समझौता करने वाले लोग हैं। (एएमएपी)