मिमी चक्रवर्ती ने कहा कि मैंने जादवपुर के लिए एक सपना देखा था, लेकिन मुझे कई समस्याओं का सामना करना पड़ा, जब कोई व्यक्ति फिल्मी पृष्ठभूमि से आता है तो उसे यह कहकर बदनाम करना बहुत आसान होता है कि वह काम नहीं करता है। उन्होंने कहा कि मैं राजनीति की बारीकियों को नहीं समझती, जब मैं लोगों के पास पहुंची, तो मुझे लगा कि यह बहुत से लोगों को पसंद नहीं आया होगा या हो सकता है कि उनमें से कुछ लोगों को यह पसंद आया हो।
TMC MP Mimi Chakraborty resigns from the post of MP. Details awaited. pic.twitter.com/LbTfpQdkxv
— ANI (@ANI) February 15, 2024
उन्होंने कहा कि राजनीति मेरे लिए नहीं है। अगर आप किसी की मदद कर रहे हैं तो आपको राजनीति किसी को बढ़ावा देना होगा। एक राजनेता होने के अलावा, मैं एक अभिनेत्री के रूप में भी काम करती हूं। यदि आप राजनीति में शामिल होते हैं तो आपकी लोकचना की जाती है चाहे आप काम करें या न करें। उन्होंने कहा कि मैंने अपने मुद्दों को लेकर सीएम ममता बनर्जी से बात की है। मैंने साल 2022 में भी उन्हें संसद के पद से अपना इस्तीफा सौंपा था, लेकिन उस समय उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था। वह जो कहेंगी उसके बाद मैं आगे की प्रक्रिया पूरी करूंगी।
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में मिमी चक्रवर्ती को जादवपुर सीट से जीत मिली थी। उन्होंने बीजेपी के अनुपम हाजरा को हराया था। वहीं, तीसरे नंबर पर सीपीआईएम के बिकेश रंजन भट्टाचार्य रहे थे। बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में बंगाली फिल्म स्टार और तृणमूल कांग्रेस के सांसद दीपक अधिकारी ने भी अपनी पार्टी को झटका दिया था। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र की तीन समितियों से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि क्या दो बार के सांसद पश्चिम मेदनीपुर जिले में अपनी सीट घाटल से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं। दीपक अधिकारी टॉलीवुड का बड़ा चेहरा हैं। उन्होंने इस्तीफा देने की वजह तो नहीं बताई थी, लेकिन कहा जा रहा है कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते और फिल्मी करियर पर ही ध्यान रखना चाहते हैं। हालांकि, इसके अलावा, यह भी सामने आया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में टीएमसी कार्यकर्ताओं और उनमें कई मुद्दों को लेकर मतभेद भी था।(एएमएपी)