पीएम मोदी देंगे करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात
3000 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना
19-21 फरवरी को होने वाली इस चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में दुनिया भर के 3000 से अधिक प्रतिभागियों के प्रतिभाग करने की संभावना है। इंदिरा प्रतिष्ठान में नए इनोवेशन के जरिए 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनामी की ओर तेजी से कदम बढ़ाते उत्तर प्रदेश की सुदृढ़ अर्थव्यवस्था को दर्शाया जा रहा है। इसके तहत स्टील के शिपिंग कंटेनर्स को बेस बनाकर जर्मन हैंगर बनाए जा रहे हैं।
Upcoming Ground Breaking Ceremony 4.0 Investors submit in UP thanks to leadership of @myogiadityanath pic.twitter.com/IbKLi9Jxpt
— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) February 15, 2024
काशी, अयोध्या, मथुरा में उद्यमी करेंगे भरपूर निवेश
काशी में आठ करोड़ से अधिक पयर्टक आए
वर्ष 2023 में अयोध्या में लगभग 05.76 करोड़ और काशी में लगभग 08.55 करोड़ लोगों ने भ्रमण किया। नतीजतन व्यवसायियों की आमदनी में गुणात्मक रूप से वृद्धि हुई है।
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए 274 प्रोजेक्ट तैयार
सहायक आयुक्त उद्योग कामिनी यादव के मुताबिक ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) के लिए 274 प्रोजेक्ट तैयार हैं। इनमें से कई प्रोजेक्ट में तो उत्पाद भी बनने लगे हैं। उन्होंने बताया कि शासन ने दस करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने वाले ऐसे निवेशक जिनके प्रोजेक्ट तैयार हैं या धरातल पर उतर चुके हैं, उन्हें जीबीसी 4.0 में लखनऊ बुलाया है। दस करोड़ से कम निवेश वाले निवेशक जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होकर वर्चुअल तौर पर जीबीसी 4.0 का हिस्सा बनेंगे। बरेली जीआईसी ऑडिटोरियम में 19 फरवरी सुबह दस बजे से जीबीसी 4.0 कार्यक्रम होगा।
छिंदवाड़ा दौरा रद्द कर अचानक दिल्ली रवाना हुए बेटा नकुल और कमलनाथ, भाजपा में शामिल होने की संभावना
23 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
बरेली में अब तक 631 निवेशकों ने 44,798 करोड़ रुपये निवेश के लिए करार किया है। इससे 50 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने का दावा है। जीबीसी 4.0 के जरिए 274 निवेशकों के करीब 31 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट धरातल पर उतरेंगे। इससे करीब 23 हजार लोगों को रोजगार मिलने का दावा है। सहायक आयुक्त के मुताबिक निवेश के लिए नए उद्यमियों के मिल रहे प्रस्तावों पर भी विचार किया जा रहा है।
इन परियोजनाओं की रखी जाएगी आधारशिला
अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत – 1,24,164 177
नोएडा – 72,488 292
आईटी – 61,998 60,
उद्यान – 60,358 1,045,
ऊर्जा – 59,973 आठ,
आवास – 56,885 746,
उच्च शिक्षा – 53,331 43,
यूपीडा – 45,148 280,
एमएसएमई – 45,303 2,948,
पर्यटन – 31,179 790 (एएमएपी)