वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि देव को न्याय और क्रम के देवता माने जाते हैं, जो इस समय शनि देव कुंभ राशि में विराजमान हैं। बता दें साल 2023 में शनि देव कुंभ राशि में प्रवेश किए थे और अब तक इसी राशि में विचरण कर रहे हैं। ज्योतिषियों के अनुसार, मार्च के लेकर साल के अंत यानी दिसंबर तक शनि देव कुंभ राशि में ही संचरण करेंगे। कुंभ राशि में शनि देव के होने से कुछ राशियों के लिए अच्छा तो कुछ राशियों के लिए बुरा रहने वाला है। बता दें कि शनि देव हर समय बुरा प्रभाव नहीं डालते हैं कभी-कभी अच्छा फल भी देते हैं। लेकिन मार्च से लेकर दिसंबर तक कुछ राशियों को सावधान रहना होगा। तो आइए जानेंगे कि शनि देव के टेढ़ी चाल से किन-किन राशि राशियों को संभलकर रहना होगा।

शनि की इन पर रहेगी टेढ़ी नजर

शनि देव के कुंभ राशि में विराजमान रहने से कुंभ राशि, मकर राशि और मीन राशि पर शनि की साढ़े साती का प्रभाव रहेगा। वहीं, शनि की ढैय्या वृश्चिक राशि और कर्क राशि पर रहेगी। ऐसे में आने वाले 10 महीने इन पांच राशियों को शनि की चाल परेशान कर सकती है। लाइफ में प्रॉब्लम्स आ सकती हैं। शनि की चाल से करियर, आर्थिक और लव लाइफ में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। वहीं, कुछ उपायों की मदद से शनि देव के बुरे प्रभाव को कम भी किया जा सकता है।

फि‍र चर्चा में आयी कंगना रनौत, बोलीं- मेरा राजनीति में आने का यही सही समय

शनि साढ़े साती और ढैया के उपाय

शनि की साढ़े साती और ढैया के प्रभाव को कम करने के लिए शनिवार को काले तिल का दान करें। हर शनिवार को हनुमान जी की उपासना करें। शिव जी की पूजा करने से भी शनि का प्रकोप कम सताता है। ॐ शं शनिश्चराय नमः मंत्र का 108 बार जब करने से शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। शनिवार के दिन काले उड़द की दाल, सरसों का तेल और काले रंग के वस्त्र का दान करना बेहद शुभ माना जाता है। वहीं, शनिवार के दिन पीपल के पेड़ और शमी के पेड़ की पूजा करनी चाहिए। आप इन सभी उपायों को अपनाकर साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति पा सकते हैं।(एएमएपी)