जो लोग निकल गए, वे गए
दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं होने पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नाराजगी जताई है। एक इंटरव्यू में लालू ने आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की भूमिका को लेकर कई बातें कहीं। उन्होंने कांग्रेस से कहा कि अब समय नहीं है, सीटों का बंटवारा करके चुनाव की तैयारी करनी चाहिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गठबंधन छोड़ने पर आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि जो लोग निकल गए, वे गए, लेकिन जनता नहीं निकली है। जनता अब भी विपक्षी गठबंधन के साथ है। लालू ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन से अलग नहीं होंगी। वे साथ रहकर ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बोले लालू यादव
राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा पर बोलते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ये सारी चीजें करनी पड़तीं हैं, केवल बैठने से काम नहीं चलने वाला है। वैसे उन्होंने राहुल की अपनी यात्रा खत्म कर सीट बंटवारे पर भी काम करने की सलाह दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी पर लालू प्रसाद यादव ने दो टूक शब्दों में कहा कि हम लोग उनके पास नहीं जाते हैं, बल्कि वह खुद बार-बार हमारे पास चले आते हैं।
पंजाब में गैंगस्टरों का खौफ, निशाने पर आए पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी
इस बार इंडिया गठबंधन के जीतने का किया दावा
लालू यादव ने कहा कि वह कभी सांप्रदायकि ताकतों के सामने नहीं झुके हैं और ना ही झुकेंगे। वह उनका डट कर सामना करेंगे। उन्होने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दावा किया कि पीएम मोदी इस बार लोकसभा चुनाव नहीं जीतेंगे। यह इंडिया गठबंधन जीतेगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का भविष्य उज्जवल है। लालू यादव ने कहा कि मीडिया कहती है कि इस बार मोदी आएंगे। लेकिन मैं कहता हूं कि इस बार इंडिया गठबंधन ही आएगी।(एएमएपी)