195 उम्मीदवारों की अपनी सूची जारी
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इसमें से सिर्फ एक मुस्लिम उम्मीदवार अब्दुल सलाम को केरल के मलप्पुरम से टिकट दिया गया है। इस सूची में केरल से 12 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। भाजपा की पहली सूची में कई नाम ऐसे हैं जो चौंका रहे हैं। लिस्ट जारी होने से पहले कुछ सासंदों के टिकट कटने की चर्चा थी, लेकिन फिर भी उन्हें वफादारी और अच्छे काम के चलते मौका मिला है। इसके अलावा दल बदलकर आये मजबूत नेताओं के भी उम्मीदवार बनाया गया।
28 महिलाओं को दिया गया मौका
भाजपा ने उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती से साकेत मिश्रा और दिल्ली में बांसुरी स्वराज जैसे नए चेहरों को मैदान में उतारकर सियासी पंडितों को चौंका दिया है। इसके अलावा भाजपा ने महेंद्र पांडे (चंदौली) और साक्षी महाराज (उन्नाव) को उम्मीदवार बनाकर पार्टी लाइन के प्रति वफादारी के लिए पुरस्कृत किया है। इससे पहले इन्हें हटाए जानें की अटकलें थी। बीजेपी की तरफ से पहली सूची में 28 महिलाओं को मौका दिया गया है, 47 नौजवनों को रखा है, 27 अनुसूजित जनजाति से प्रत्याशी उतारे हैं और 18 आदिवासी समाज के नेताओं को भी मौका दिया गया है। इस बारे में राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश में से 195 सीट्स पर चुनाव लड़ने का निर्णय हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। 34 केंद्रीय एंव राज्य मंत्रियों के नाम भी इस सूची में है।
VIDEO | Here’s what Gujarat Congress president Shaktisinh Gohil (@shaktisinhgohil) said on BJP’s first list of 195 candidates for Lok Sabha polls.
“Several people have been removed. They (BJP) should give answers as to why they were not given seats. The list that has been given… pic.twitter.com/70uDksOip5
— Press Trust of India (@PTI_News) March 2, 2024
तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम
तीन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बिप्लब कुमार देब और सर्बानंद सोनोवाल का नाम भी पहली लिस्ट में शामिल है। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित और चार बार के सांसद रहे हर्ष वर्धन, प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी को हटा दिया गया है।
#WATCH | Bhopal: On BJP’s first candidate list for Lok Sabha elections 2024, Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav says, “…I am happy that today candidature for 195 seats was announced for the Lok Sabha elections…On my behalf, I congratulate all the candidates…” pic.twitter.com/CYXzwESTyW
— ANI (@ANI) March 2, 2024
इस आधार पर तय किए गए नाम
सूत्रों ने कहा कि बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘अबकी बार 370 पार’ के नारों को ध्यान में रखते हुए टिकट का बंटवारा किया है। जीतने की क्षमता को मुख्य मानदंड बनाया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक के आधार पर टिकट तय किए गए हैं। इसके अलावा सर्वे रिपोर्ट को भी ध्यान में रखा जा रहा है। आपको बता दें कि रमेथ बिधूड़ी हाल ही में बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ अपनी विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर सुर्खियों में आ गए थे। वहीं, प्रवेश वर्मा और मीनाक्षी लेखी को लेकर सर्वे रिपोर्ट और कैडर से मिले फीडबैक उनके पक्ष में नहीं थे।
टिकट काटने में भी नहीं परहेज
भाजपा ने भोपाल से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और केंद्रीय मंत्री जॉन बारला (पश्चिम बंगाल में अलीपुरद्वार) को भी टिकट नहीं दिया है। असम के डिब्रूगढ़ से जीतने वाले एक अन्य केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली को भी टिकट नहीं दिया गया है। उनकी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को टिकट दिया गया है। इसके अलावा, भाजपा ने सात ऐसे मंत्रियों को भी टिकट दिया है जो राज्यसभा सांसद थे। गुना से केपी यादव की जगह ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ेंगे। अलवर (राजस्थान) से भूपेन्द्र यादव, तिरुवनंतपुरम (केरल) से राजीव चन्द्रशेखर, अटिंगल से वी मुरलीधरन, राजकोट (गुजरात) से परषोत्तम रूपाला और पोरबंदर (गुजरात) से मनसुख मंडाविया लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मप्र पहुंची, कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद
यूपी से सिर्फ चार नए चेहरों पर दांव
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर बीजेपी ने सिर्फ चार नए चेहरों पर दांव चला है, बाकी सभी पुराने चेहरों को ही फिर रिपीट किया गया है। हेमा मालिनी को फिर मथुरा से मौका दिया गया है, लखनऊ से राजनाथ सिंह मैदान में होंगे, गौतमबुद्ध नगर से महेश शर्मा को मौका दिया गया है, अमेठी से फिर स्मृति ईरानी चुनाव लड़ने जा रही हैं। बड़ी बात ये है कि यूपी के खीरी से पार्टी ने एक बार फिर अजय कुमार टेनी को मौका दे दिया है। (एएमएपी)