पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी की सरकार की तरफ से बजट पेश कर दिया गया है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बजट पेश किया है। वित्त मंत्री की तरफ से 2024-25 के लिए 2 लाख 4 हजार 918 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि पंजाब का बजट 2 लाख करोड़ से ज्यादा हुआ है। सरकार की तरफ से किसानों को भी बड़ा तोहफा दिया गया है। लेकिन महिलाओं के हाथ खाली रहे, उनके लिए कोई घोषणा नहीं की गई। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि जनता पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है। उन्होंने कहा कि बजट में मुख्य रूप से स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र पर ध्यान दिया गया है।वित्त मंत्री ने स्कूल ऑफ एमिनेंस के बाद अब स्कूल का ब्रिलियंस बनाने का प्रस्ताव रखा। इसमें 100 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को स्कूल ऑफ ब्रिलियंस में तब्दील किया जाएगा। इसके लिए 10 करोड रुपये का शुरुआती प्रावधान होगा। 3 से 11 साल की उम्र के बच्चों में अनुकूल माहौल पैदा करने के लिए 100 प्राइमरी स्कूलों को स्कूल ऑफ हैप्पीनेस में बदलने का प्रस्ताव रखा गया है। इसके लिए भी 10 करोड़ का बजट रखा गया है। विद्यार्थियों में तकनीकी हुनर पैदा करने के लिए वित्त मंत्री ने स्कूल ऑफ अप्लाइड लर्निंग की घोषणा भी की है। इसके लिए भी 10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है, जिसमें 40 स्कूलों में हाईटेक वोकेशनल लैब बनाई जाएगी।
उच्च शिक्षा अभियान के लिए 80 करोड़
राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान के लिए 80 करोड़ रुपये रखे गए हैं। बुनियादी ढांचे, खेल सुविधाओं, स्किल ओरिएंटेशन प्रोग्राम के लिए 10 करोड़, विश्वविद्यालय फीस में रियायत के लिए सीएम छात्रवृति के लिए 6 करोड़ और सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने के लिए 5 करोड़ का बजट रखा गया है। राज्य के तहत सभी विश्वविद्यालयों के लिए 1425 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2024-25 के बजट में 166 करोड़ है और अमृतसर सोलर सिटी बनाया जाएगा।
#WATCH Chandigarh: Punjab Finance Minister Harpal Singh Cheema reaches the Legislative Assembly to present the state budget. pic.twitter.com/SxquX4WEJ8
— ANI (@ANI) March 5, 2024
सोलर सिटी के रूप मे विकसित होगा अमृतसर
वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने घोषणा की है कि अमृतसर को सोलर सिटी के रूप मे विकसित किया जायेगा। वहीं पंजाब में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2024-25 के बजट में 166 करोड़ रुपये के बजट रखा गया है। पटियाला और अमृतसर एविएशन क्लब के लिए मल्टी इंजन विमान और 2 सिम्युलेटर खरीदे जा रहे हैं। इसका उपयोग पंजाब के उन युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए किया जाएगा, जिन्होंने लाइसेंस के लिए आवेदन किया है।
किसानों को फ्री बिजली के लिए 9330 करोड़ का प्रावधान
किसानों को फ्री बिजली के लिए 9330 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। वित्त मंत्री ने बागवानी के क्षेत्र में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए पंजाब बागवानी एडवांसमेंट एंड सस्टेनेबल एंटरप्रेन्योरशिप का ऐलान किया है। इसमें मशरूम की खेती, फूलों की बीज, फलों और सब्जियों के बगीचों के विकास के लिए बनाई गई योजनाएं दी जाएगी। एक दरिया एक मछली पालन प्रोग्राम भी शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया। ग्रामीण विकास के लिए 3154 करोड़ का बजट रखा है। महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा भी जारी रहेगी। इसके लिए सरकार ने 450 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा है।
केंद्र सरकार के आर्थिक सुधारों से भारतीय अर्थव्यवस्था को मिली नई गति
1 लाख करोड़ से ज्यादा के राजस्व मिलने का अनुमान
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने साल 2024-25 में कुल राजस्व प्राप्तियां 1,03,936 करोड़ रुपए होने का अनुमान जताया है, जिसमें राज्य का अपना टैक्स राजस्व 58,900 करोड रुपये है। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2024-25 में केंद्रीय करों का हिस्सा 22,000 करोड रुपये मिलेगा और केंद्र से ग्रांट इन एड के रूप में 11,748 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान जताया गया है। दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने का एलान किया है तो वहीं हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने एक दिन पहले ही हर महीने महिलाओं को 1500 रुपये देने का एलान किया है। इसके बाद अब पंजाब सरकार से भी उम्मीद की जा रही है कि महिलाओं के लिए कुछ बड़ी घोषणा कर सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। (एएमएपी)