एलन मस्क अब दूसरे नंबर पर
रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क अब 197.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इससे पहले लगातार 9 महीने से एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए थे। वहीं, भारत के अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी 11वें पायदान पर हैं। मुकेश अंबानी की दौलत ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक 115 अरब डॉलर है। वे इस साल अबतक 18.2 अरब डॉलर की दौलत अपनी नेटवर्थ में जोड़ चुके हैं। इसी तरह भारत के ही एक और अरबपति कारोबारी गौतम अडानी इस सूची में 12वें नंबर पर हैं और उनके पास फिलहाल 104 अरब डॉलर की नेटवर्थ है।
भारत की अर्थव्यवस्था के लिए खुशखबरी, विकास दर 6.8 फीसदी रहने का अनुमान
एलन मस्क के पिछड़ने की वजह
ग्लोबल बाजारों में एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट आई है और इसके चलते एलन मस्क की नेटवर्थ में कल 17.6 बिलियन डॉलर की कमी आ गई है। टेस्ला के शेयरों की कुल पूंजी घटने की वजह से एलन मस्क की नेटवर्थ घटकर 200 बिलियन डॉलर से नीचे जा पहुंची। (एएमएपी)