अस्पतालों के निर्माण के लिए 1,128 करोड़ रुपये की मंजूरी दी
केंद्रीय श्रम सचिव सुमिता डावरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में बीमित श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों को चिकित्सा देखभाल और नकद लाभ की उपलब्धता बढ़ाने से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मंत्रालय के मुताबिक इन अस्पतालों का निर्माण जल्द शुरू होगा। इन अस्पतालों के जरिए ईएसआईसी के मौजूदा चिकित्सा बुनियादी ढांचे में 800 बिस्तर जुड़ेंगे।
वसुंधरा राजे का गढ़ भेदना कांग्रेस के लिए आसान नहीं, 35 साल से बीजेपी का दबदबा
श्रम मंत्रालय के मुताबिक अलवर जिले में ईएसआईसी उप-क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना से अलवर, खैरथल-तिजारा, कोटपुतली-बहरोड़, भरतपुर और डीग में रहने वाले बीमा के दायरे में आने वाले लगभग 12 लाख कर्मचारी और ईएसआई योजना के लाभार्थी को फायदा मिलेगा। पिछले 10 साल के दौरान ईएसआई योजना के तहत आने वाले जिलों की संख्या 666 और बीमित श्रमिकों की संख्या 3.43 करोड़ हो गई है।(एएमएपी)