बर्नार्ड अर्नाल्ट 197 अरब डॉलर के साथ सबसे ऊपर
दुनिया के अमीरों की लिस्ट में भारी उथल-पुथल के बीच अब जेफ बेजोस 196 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं। बर्नार्ड अरनॉल्ट 197 अरब डॉलर के साथ सबसे ऊपर हैं। यानी किसी भी अरबपति के पास अब 200 अरब डॉलर का नेटवर्थ नहीं है। तीन दिन पहले दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति गुरुवार को ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में तीसरे स्थान पर लुढ़क गया है। एलन मस्क की संपत्ति में सोमवार को 17.6 अरब डॉलर की सेंध लगने से उनकी अरबपति नंबर वन की कुर्सी छिन गई थी। बुधवार को इनकी संपत्ति से 3 अरब डॉलर और कम हो गए। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में एलन मस्क अब 189 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
सालभर में कमाई के मामले में नंबर वन मार्क जुकरबर्ग
इस साल कमाई में नंबर वन पोजीशन पर मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग हैं। जुकरबर्ग 49.9 अरब डॉलर कमा चुके हैं। दुनिया के चौथे नंबर के इस रईस के पास अभी 178 अरब डॉलर की संपत्ति है। पांचवें नबर पर बिलगेट्स हैं। इनकी संपत्ति भी इस अवधि के दौरान 7.27 अरब डॉलर बढ़कर 148 अरब डॉलर हो गई है। 139 अरब डॉलर के कुल नेटवर्थ के साथ स्टीव बाल्मर ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में छठे नंबर पर हैं। वॉरेन बफेट इस लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं। इनका नेटवर्थ 133 अरब डॉलर है। आठवें स्थान पर 127 अरब डॉलर के साथ लैरी एलिसन हैं। नौवें पोजीशन पर लैरी पेज हैं और इनके पास 121 अरब डॉलर का नेटवर्थ है। सर्गी ब्रिन दसवें स्थान पर 115 अरब डॉलर के साथ बने हुए हैं।
सबसे अमीर लोगों में अमेरिका का वर्चस्व
दुनिया के शीर्ष अमीरों की सूची में अमेरिका का दबदबा अभी भी बना हुआ है। फोर्ब्स और ब्लूमबर्ग दोनों की अमीरों की सूची में टॉप-5 में अमेरिका से बाहर से सिर्फ एक नाम है। बर्नार्ड अरनॉल्ट को छोड़कर बाकी चारों सबसे अमीर लोग अमेरिका से ही हैं। भारत समेत एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी फोर्ब्स की लिस्ट में 117.1 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 9वें स्थान पर हैं। वहीं ब्लूमबर्ग की लिस्ट में 114 बिलियन डॉलर के साथ उन्हें 11वें स्थान पर रखा गया है।
लग्जरी गुड्स कंपनी के सीईओ है अरनॉल्ट
बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी एलवीएमएच मोएट हेनेसी के सीईओ हैं। इस कंपनी में अरनॉल्ट और उनके परिवार की एलवीएमएच में 47.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस लग्जरी हाउस के पास अभी 70 से अधिक ब्रांड हैं। इनमें Louis Vuitton, Christian Dior, Fendi, Moët & Chandon, Hennessy, Sephora और Veuve Clicquot शामिल हैं। क्रिश्चियन डाइओर में बर्नार्ड की 96.5 फीसदी हिस्सेदारी है। उनके आर्ट कलेक्शन में मॉडर्न और कन्टेंपररी पेंटिंग्स हैं, जिनमें पिकासो और वारहोल की पेंटिंग भी शामिल है। (एएमएपी)