पीएम मोदी ने 6400 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ व लोकार्पण

अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर का दौरा किया। गुरुवार को पीएम मोदी श्रीनगर के बक्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कई विकास परियोजनाओं का अनावरण किया। पीएम मोदी रैली के दौरान 6400 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ व लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पहले की सरकारों के समय में भ्रष्टाचार और परिवारवाद का बोलबाला रहा। प्रदेश परिवारवाद का सबसे प्रमुख निशाना रहा। परिवारवादी लोग मोदी पर व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं। लेकिन देश के हर कोने में लोग उसका जवाब दे रहे हैं। वे कह रहे हैं- मैं हूं मोदी का परिवार। कश्मीर के लोग भी कह रहे- मैं हूं मोदी का परिवार।

नए जम्मू कश्मीर की आंखों में भविष्य की चमक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसका इंतजार हम सभी को कई दशकों से था। ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसके लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया था। इस नए जम्मू कश्मीर की आंखों में भविष्य की चमक है, इस नए जम्मू कश्मीर के इरादों में चुनौतियों को पार करने का हौंसला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक जमाना था जब देश में जो कानून लागू होते थे वे कश्मीर में नहीं लागू हो पाते थे। एक जमाना था जब गरीब कल्याण की योजनाएं पूरे देश में लागू होती थी लेकिन जम्मू-कश्मीर के मेरे भाई बहन उनका लाभ नहीं ले पाते। अब देखिए वक्त ने कैसे करवट बदली है। आज श्रीनगर से आपके साथ ही पूरे भारत के लिए योजनाओं को आरंभ हुआ है।

जम्मू-कश्मीर को बताया परिवार

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर मेरा परिवार है। इसे मैंने कभी इससे अलग नहीं समझा। उन्होंने कहा कि आज नया कश्मीर दिख रहा है, जिसका हमें दशकों से इंतजार था। पीएम मोदी ने कहा कि आज यहां बंदिशें खत्म हो गई हैं और लोगों की उम्मीदें पूरी हो रही है। उनके अधिकार वापस लौटाए जा रहे हैं। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने पूरे देश को भ्रम में डाला कि आर्टिकल 370 जरूरी है। लेकिन उसके चलते यहां लोगों के साथ अत्याचार होते रहे और उन्हें अधिकार नहीं मिलते थे।

एक क्षेत्र भर नहीं देश का मस्तक है जम्मू-कश्मीर

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर एक क्षेत्र भर नहीं है बल्कि देश का मस्तक है। देश का मस्तक ऊंचा होना चाहिए। इसलिए यहां का विकास सबसे जरूरी है। उन्‍होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर बैंक में भी कुछ लोगों ने अपने परिवार के लोगों को ही भरा और वह डूबता चला गया। गरीबों का पैसा डूब रहा था। अब वह डूब नहीं रहा बल्कि जमापूंजी पर लाभ दे रहा है। हमारे सुधारों का असर दिख रहा है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि रमजान का महीना कुछ दिनों में शुरू हो रहा है। सभी लोगों को अमन और इबादत के पर्व की अग्रिम बधाई।

प्रधानमंत्री मोदी ने देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो रेल को दिखाई हरी झंडी

परिवारवादी लोगों की दुकानें बंद हो गई

उन्होंने शंकराचार्य का जिक्र करते हुए कहा कि यह उनकी धरती है। कल महाशिवरात्रि भी है। सभी लोगों को इसकी बधाई। उन्होंने कहा कि आज यहां परिवारवादी लोगों की दुकानें बंद हो गई हैं। उनके फैलाए भ्रम भी खत्म हो गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि नया दौर है। आज वह नया कश्मीर सामने है, जिसका दशकों से इंतजार था। जनसभा से पहले प्रधानमंत्री शंकराचार्य हिल पहुंचे और दूर से नमन किया। इसको लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि श्रीनगर पहुंचने पर भव्य शंकराचार्य हिल को दूर से देखने का अवसर मिला। पीएम मोदी ने शहीदों के परिवार को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए। (एएमएपी)