पीएम मोदी ने आजमगढ़ से देश के सात राज्यों को दी 782 विकास परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आजमगढ़ से वर्चुअल माध्यम से यूपी सहित देश के सात राज्यों को 34,700 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज आजमगढ़ का सितारा चमक रहा है। एक जमाना था जब दिल्ली से कार्यक्रम होता था और देश के अलग-अलग जगहों से लोग जुड़ते थे। आज आजमगढ़ में कार्यक्रम हो रहा है और देश के अलग-अलग जगहों से लोग जुड़े हैं। आज आजमगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ यहां से हो रहा है। जिस आजमगढ़ को देश के पिछड़े इलाकों में गिनते थे, आज वही देश के लिए विकास का नया अध्याय लिख रहा है। आजमगढ़ अब आजन्म गढ़ है। यह आजन्मगढ़, आजन्म रहेगा और अनंतकाल तक विकास का गढ़ बना रहेगा, ये मोदी की गारंटी है।
#WATCH | At the launch and foundation stone laying event of several development projects by PM Narendra Modi in Azamgarh, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, “What was the identity of Azamgarh 10 years back? Azamgarh, which was made the bastion of criminal and mafia activities… pic.twitter.com/kw2lIzAv4K
— ANI (@ANI) March 10, 2024
धोखा देने के लिए घोषणाएं करती थीं पिछली सरकारें
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि पहले चुनावी मौसम में क्या होता था? पिछली सरकारों में लोग को धोखा देने के लिए घोषणाएं करते थे। घोषणाएं 30-35 साल पहले की जाती थीं। चुनाव से पहले पट्टिका लगाते थे और उसके बाद गायब हो जाते थे। नेता भी गायब हो जाते थे। उन्होंने कहा कि 2024 में भी किए जा रहे शिलान्यासों को भी कोई चुनाव के चश्मे से न देखे, ये विकास के लिए मेरी अनंत यात्रा का परिणाम है। मैं 2047 तक, देश को विकसित भारत बनाने के लिए तेज गति से दौड़ रहा हूं और देश का तेज गति से दौड़ा रहा हूं। पीएम मोदी ने कहा कि आपका (जनता का) ये प्यार और आजमगढ़ का विकास जातिवाद, परिवारवाद और वोटबैंक के भरोसे बैठे इंडी गठबंधन की नींद उड़ा रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से मेरे समय की मर्यादा के कारण मैं एक ही स्थान से देश के अनेकों प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण कर रहा हूं। जब लोग सुनते हैं कि देश में एक साथ इतने हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, आईआईएम, एम्स लोग अचरज हो जाते हैं। लोग कहते हैं कि ये चुनाव का मौसम है, चुनाव के मौसम में पहले क्या होता था? पहले की सरकारों में बैठे लोग जनता की आंख में धूल झोंकने के लिए घोषणाएं कर देते थे, कभी-कभी इनकी हिम्मत इतनी होती थी की सदन में भी रेलवे की घोषणाएं घोषित कर देते थे।
मद्धिम पड़ रही तुष्टिकरण की राजनीति
पूर्वांचल ने दशकों तक जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति देखी है और पिछले 10 वर्षों से ये क्षेत्र विकास की राजनीति भी देख रहा है। यहां के लोगों ने माफियाराज और कट्टरपंथ के खतरों को भी देखा है और अब यहां की जनता कानून का राज भी देख रही है। पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवादी लोग मोदी को लगातार गाली दे रहे हैं। ये लोग कह रहे हैं कि मोदी का अपना परिवार नहीं है। ये लोग भूल जाते हैं कि मोदी का परिवार देश की 140 करोड़ जनता है। इसीलिए जनता ही कह रही है- मैं हूं मोदी का परिवार। उन्होंने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश की पूरी सफाई में आज़मगढ़ को पीछे नहीं रहना है।
Watch | “I am running the country with full speed to fulfil the promise of developed India by 2047”: PM Modi in Azamgarh pic.twitter.com/sRDQx9DAjr
— NDTV (@ndtv) March 10, 2024
यूपी का इंफ्रास्ट्रक्चर बदला
बीते वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश में लाखों करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए हैं। इससे ना सिर्फ यूपी का इंफ्रास्ट्रक्चर बदला है, बल्कि युवाओं के लिए लाखों नए अवसर बने हैं।…आज यूपी की पहचान…रिकॉर्ड मात्रा में आ रहे निवेश से हो रही है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनीज़ से हो रही है। एक्सप्रेस-वे के नेटवर्क और हाइवेज से हो रही है।”
किसानों को मिल रही बढ़ी हुई एमएसपी
पीएम मोदी ने कहा कि किसानों को आज पहले की तुलना में कई गुना बढ़ी हुई MSP दी जा रही है। गन्ना किसानों के लिए भी इस साल लाभकारी मूल्य में 8% की वृद्धि की गई है। अब गन्ने का लाभकारी मूल्य 315 रुपये से बढ़कर 340 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। आप लोगों को याद है ना कि कैसे इसी उत्तर प्रदेश में सरकार चलाने वालों ने गन्ना किसानों को रुलाया था। उनका पैसा ही तरसा-तरसा कर दिया जाता था या मिलता ही नहीं था। ये भाजपा की सरकार है जिसने गन्ना किसानों का हजारों करोड़ का बकाया खत्म कराया है। आज गन्ना किसानों को सही समय पर गन्ने का मूल्य मिल रहा है।
युवाओं के लिए उच्च शिक्षा का रास्ता होगा आसान
प्रधानमंत्री ने कहा कि आजमगढ मंडल के हमारे युवाओं को लम्बे समय से शिक्षा के लिए बनारस, गोरखपुर या प्रयागराज जाना पड़ता था। बच्चों को दूसरे शहर पढ़ने के लिए भेजने पर मां-बाप पर जो आर्थिक बोझ पड़ता है मैं उसे भी समझता हू। अब आजमगढ़ का यह विश्वविद्यालय हमारे युवाओं के लिए उच्च शिक्षा के रास्ते को आसान करेगा। आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर इसके आस-पास के बच्चे इस यूनिर्वसिटी में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आ सकेंगे।
पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों को दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात, बोले- यह है मोदी की गारंटी
आजमगढ़ की पहचान बदली : सीएम योगी आदित्यनाथ
इसके पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज से 10 साल पहले आज़मगढ़ की पहचान क्या थी? जिस आज़मगढ़ को पिछली सरकारों के कारण अपराध और माफिया गतिविधियों का गढ़ बना दिया गया था आज प्रधानमंत्री उसी आज़मगढ़ में आकर पैसे की बौछार कर रहे हैं। हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने प्रधानमंत्री आज़मगढ़ आए हैं। (एएमएपी)