10 एप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल पर भी हुई कार्रवाई

बीते कुछ साल में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है और यूजर्स अपना पसंदीदा कंटेंट जब चाहें देख सकते हैं। हालांकि सब्सक्रिप्शन मॉडल पर काम करने वाले प्लेटफॉर्म्स पर परोसे जा रहे कंटेंट की मॉनीटरिंग मुश्किल हुई है। अब सरकार ने 18 ऐसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ कार्रवाई की है, जो फूहड़ और अश्लील वीडियो कंटेंट दिखा रहे थे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर लंबे वक्त से ऐसे प्लेटफॉर्म्स को चेतावनी दे रहे थे कि वे अपने कंटेंट में सुधार व बदलाव करें। अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इन चेतावनियों की अनदेखी के चलते संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर 18 ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक कर दिया गया है। ये प्लेटफॉर्म आपत्तिजनक और अश्लील वीडियोज ब्रॉडकास्ट कर रहे थे।

इन वेबसाइट्स और ऐप्स पर पर भी कार्रवाई

केन्द्र सरकार ने अश्लील सामग्री दिखाने वाले ओटीटी प्लेटफार्म के अलावा वेबसाइट्स के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए हैं। जानकारी के मुताबिक, भारत में 19 वेबसाइट्स, 10 ऐप्स और इनसे जुड़े 57 सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया गया है। ब्लॉक किए गए ऐप्स में से सात गूगल प्ले स्टोर और तीन ऐपल ऐप स्टोर पर थे। यह कार्रवाई इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) ऐक्ट, 2000 से जुड़े नियमों के तहत की गई है। सरकार की ओर से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने का फैसला मीडिया, एंटरटेनमेंट, महिला अधिकारों और बाल अधिकारों से जुड़े ऐक्टिविस्ट्स और एक्सपर्ट्स की सलाह लेने के बाद किया गया है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ब्लॉक किए गए 18 ओटीटी प्लेटफार्म में ड्रीम्स फिल्म, न्योन एक्स वीआईपी, मूड एक्स, हंटर, रैबिट, प्राइम प्ले शामिल हैं। इसके साथ फेसबुक से 12 अकाउंट, इंस्टाग्राम से 17, ट्वीटर (एक्स) से 16 और यूट्यूब से 12 अकाउंट हटाए गए हैं। यह फैसला केन्द्र सरकार के अन्य मंत्रालयों/विभागों और मीडिया और मनोरंजन, महिला अधिकारों और बाल अधिकारों में विशेषज्ञता वाले डोमेन विशेषज्ञों के परामर्श से सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत लिया गया है।

केजरीवाल के बयान पर भाजपा का पलटवार, कहा- सीएए पर झूठ बोलना बंद करें

इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को किया गया ब्लॉक

सरकार ने जिन प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक किया है, उनकी लिस्ट में ड्रीम्स फिल्म्स, वूवी, येसमा, अनकट अड्डा, ट्राई फ्लिक्स, एक्स प्राइम, नियॉन एक्स वीआईपी, बेशरम्स, हंटर्स, रैबिट, एक्स्ट्रामूड, न्यूफ्लिक्स, मूडएक्स, मोजफ्लिक्स, हॉट शॉट्स वीआईपी, फुगी, चिकूफ्लिक्स और प्राइम प्ले शामिल हैं। इनमें से एक ऐप को तो 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था।(एएमएपी)