अपने-अपने तरीके से युवाओं को जोड़ने का कर रहे प्रयास

लोकसभा चुनाव के सियासी संग्राम का बिगुल बज चुका है। पहली बार मतदाता बने युवाओं में लोकसभा चुनाव को लेकर उत्साह बना हुआ है। लोकसभा चुनाव में दलीय और भावी निर्दलीय प्रत्याशियों का युवा मतदाताओं पर जोर दिया जा रहा है । सभी राजनीतिक पार्टियां के युवाओं को लेकर अपने अपने तरह के दावे और वादे हैं। अब युवा मतदाता इनके भाग्य विधाता बनेंगे।

लोकसभा निर्वाचन का चुनावी रणभेरी सज चुकी है। बिगुल बज चुका है। राजनीति का सबसे बड़ा रण अब जोर पकड़ता जा रहा है । निर्वाचन विभाग की ओर से चुनावी तारीखों का ऐलान करने के बाद सियासी माहौल गरमा गया है। महोबा हमीरपुर तिंदवारी लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। मतदान होने में अभी लगभग 60 दिन का समय शेष है राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव को लेकर प्रचार प्रचार तेज कर दिया गया है। पहली बार मतदाता बने युवाओं को लुभाने में सभी राजनीतिक पार्टियों कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। युवा मतदाता भी सभी पार्टियों के प्रत्याशियों की अच्छे से परख कर रहे हैं।

महोबा हमीरपुर तिंदवारी लोकसभा क्षेत्र में 30 हजार 608 नए मतदाता सूची में शामिल हुए हैं ऐसे में यह मतदाता लोकसभा चुनाव में भाग्य विधाता की भूमिका निभाएंगे। सभी सियासी दल युवा मतदाताओं की ताकत से भली भांति जानते हैं। इसलिए इन युवा मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस लोक सभा सीट पर भाजपा और इंडी गठबंधन ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है लेकिन बसपा ने अभी तक अपना पत्ता नहीं खोला है।

टेक्नोलॉजी के इस योग में युवा इंटरनेट से जुड़ा हुआ ई। युवा राजनीतिक दलों के दावों को परख रहा है। राजनीतिक दल भी सोशल मीडिया के जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं। दालों के द्वारा युवाओं को साथ में हर संभव प्रयास किया जा रहा है लेकिन युवा खामोशी से सब कुछ परख रहे हैं । ऐसे में आने वाले समय में ही पता चलेगा कि युवा मतदाता किस प्रत्याशी के सर पर विजय का ताज सजाते हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस के चुनावी नारों की हवा निकालती भाजपा

महोबा हमीरपुर तिंदवारी लोकसभा क्षेत्र की महोबा जिले में दो विधानसभा है। जिसमें 6 लाख 75 हजार 918 कुल मतदाता है। जिसमें 3 लाख 63 हजार 358 पुरुष मतदाता और 3 लाख 12 हजार 540 महिला मतदाता है और 20 थर्ड जेंडर है। जनपद में कुल 489 मतदान केंद्र हैं और 732 मतदेय स्थल हैं। सभी 732 मतदेय स्थलों पर प्रशासन की ओर से फर्नीचर विद्युत ,रैंप, पेयजल आदि की व्यवस्था दुरुस्त कराई जा रही है। (एएमएपी)