बंगाल में अब वाम दलों के साथ कांग्रेस की नहीं जमी, एक ही सीट पर उतारे उम्मीदवार
वाम मोर्चा के एक नेता ने बताया कि कांग्रेस के साथ बेहतर तालमेल का प्रयास किया जा रहा है। भले ही कांग्रेस नेताओं ने गठबंधन या जीतने वाले उम्मीदवारों के साझा समर्थन में बहुत अधिक दिलचस्पी नहीं दिखाई है लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर एकजुटता का संदेश देना है और यह जरूरी भी है, इसलिए वाम दल गठबंधन धर्म को निभा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस भी विपक्षी दलों के इंडी गठबंधन का हिस्सा है लेकिन ममता बनर्जी ने राज्य में सभी 42 सीटों पर उम्मीदवार उतारा है।
दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार रात उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की। कांग्रेस ने इस सूची में कुल 46 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई अन्य राज्य शामिल हैं। लिस्ट के अनुसार, पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट पर यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय चुनाव लड़ेंगे, जबकि मध्य प्रदेश की राजगढ़ सीट से दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह मैदान में होंगे। वहीं, यूपी के अमरोहा से दानिश अली और सहरानपुर से इमरान मसूद को टिकट दिया है।
Congress releases 4th lost of #LoKSabha candidates
NEW DELHI: Congress releases its fourth list of candidates for Lok Sabha elections; Lal Singh to contest from Udhampur and Raman Bhalla from Jammu Lok Sabha seat. pic.twitter.com/OCHWq73gJn
— Jehlam Times (@JehlamTimes) March 24, 2024
यूपी की नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित
यूपी में कांग्रेस ने कुल नौ सीटों पर अपने कैंडिडेट्स घोषित कर दिए हैं। सपा के साथ गठबंधन में उतरी कांग्रेस प्रदेश में 17 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है। फतेहपुर सीकरी सीट से रामनाथ सीकरवार, कानपुर से आलोक मिश्रा, झांसी से प्रदीप जैन, बाराबंकी से तनुज पूनिया, देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, बांसगांव से सदन प्रसाद, वाराणसी से अजय राय को टिकट दिया गया है। उत्तराखंड की नौनीताल-उद्धमसिंह नगर सीट से प्रकाश जोशी, हरद्वार से वीरेंद्र रावत को मैदान में उतारा गया है। वहीं, पश्चिम बंगाल की कूचबिहार सीट से प्रिय रॉय चौधरी को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है।
छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट से कवासी लखमा होंगे उम्मीदवार
जम्मू कश्मीर की उद्धमपुर सीट से लाल सिंह, जम्मू से रमन भल्ला को टिकट दिया गया है। छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट से कवासी लखमा उम्मीदवार होंगे। मध्य प्रदेश की बात करें तो सागर से गुड्डू राजा बुंदेला, रीवा से नीलम मिश्रा, शहडोल से फूंदेलाल सिंह, जबलपुर से दिनेश यादव, बालाघाट से सम्राट सारस्वत, होशंगाबाद से संजय शर्मा, भोपाल से अरुण श्रीवास्तव, राजगढ़ से दिग्विजय सिंह, उजैन से महेश परमार, मंदसौर से दिलीप सिंह गुर्जर, रतलाम से कांतिलाल भूरिया और इंदौर से अक्षय बाम को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मणिपुर, मिजोरम, असम, अंडमान और निकोबार, राजस्थान से भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो गया है।
कांग्रेस को कोर्ट से बड़ा झटका, आयकर की कार्रवाई के खिलाफ याचिका खारिज
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के पूरे शेड्यूल का ऐलान किया है। आम चुनाव सात चरणों में होंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है, जबकि एक जून को सातवें एवं आखिरी फेज की वोटिंग होगी। चार जून को नतीजों का ऐलान होगा। बीजेपी का दावा है कि उसे लोकसभा चुनाव में 370 से अधिक सीटें मिलेंगी, जबकि एनडीए 400 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उधर, कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया अलायंस ने भी अपनी जीत का दावा किया है। राष्ट्रीय स्तर पर बने विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस के अलावा सपा, आम आदमी पार्टी, राजद जैसे कई दल शामिल हैं।(एएमएपी)