आपका अख़बार ब्यूरो।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कैंसर से पीड़ित हैं और इस लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए कुछ नहीं कर पाएंगे। सोशल मीडिया एक्स (पूर्व ट्विटर) पर उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी।
सुशील कुमार मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि वह पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहे हैं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। अपना दर्द शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि “लोकसभा चुनाव में मैं कुछ नहीं कर पाऊंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सब कुछ बता दिया है।”
बताया जा रहा है कि सुशील कुमार मोदी को गले का कैंसर हुआ है। उनका इलाज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली और टाटा मेमोरियल सेंटर में चल रहा है। सुशील मोदी ने लिखा- “देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित।”
बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के अलावा सुशील कुमार मोदी राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। हालाँकि इस साल भारतीय जनता पार्टी ने उनको राज्यसभा में नहीं भेजा था। उस समय उनको राज्यसभा न भेजने को लेकर बहुत प्रकार की अटकलें लगी थीं। लेकिन अब लगता है कि उन्होंने प्रधानमंत्री को अपनी बीमारी और संबंधित इलाज के बारे में पहले ही बता दिया था। संभवतः इसी कारण उनके अनुरोध पर पार्टी ने उन्हें राज्यसभा नहीं भेज कर विश्राम देने का निर्णय लिया।
पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूँ । अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है । लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊँगा ।
PM को सब कुछ बता दिया है ।
देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित |— Sushil Kumar Modi (मोदी का परिवार ) (@SushilModi) April 3, 2024
खबर सुनकर बहुत पीड़ा हुई
विभिन्न राजनीतिक दलों और उनके नेताओं ने सुशील कुमार मोदी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। राष्ट्रीय जनता दल के उपाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य शिवानंद तिवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि “सुशील मोदी की बीमारी की खबर सुनकर बहुत पीड़ा हुई। 1974 के बिहार आंदोलन से उपजे त्रिमूर्ति में से सुशील एक हैं। सत्ता पक्ष हो या विपक्ष- दोनों का नेतृत्व आज इन्हीं त्रिमूर्ति के हाथ में है। लालू यादव, नीतीश कुमार और सुशील मोदी तीनों उसी आंदोलन से निकले हैं। धीरे-धीरे इन लोगों ने बिहार की राजनीति की पुरानी पीढ़ी को अपदस्थ किया। लगभग तीस वर्षों से इन्हीं तीनों के हाथ में बिहार की राजनीति का नेतृत्व है।”
शिवानंद तिवारी ने लिखा कि “सुशील और मैं लगभग तीन महीना बांकीपुर जेल में एक साथ और एक ही सेल में रहे हैं। हम लोगों में तीखा वैचारिक मतभेद रहा है। लेकिन सबकुछ के बावजूद सुशील मोदी के साथ मेरा स्नेहिल संबंध बना रहा है। सुशील जुझारू नेता रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि बीमारी के समक्ष भी सुशील मोदी का जुझारूपन बना रहेगा। हमारी शुभकामनाएँ और दुआएं उनके साथ हैं।”
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री आदरणीय श्री सुशील कुमार मोदी जी के स्वास्थ्य को लेकर मिली जानकारी से स्तब्ध हूँ। यकीनन ये खबर न ही विश्वास करने लायक है और न ही कभी ऐसी खबर की कल्पना किया था।
सर , मैं मुझे ईश्वर पूर्ण विश्वास है की आप जल्द ही पूर्णतः स्वस्थ होकर हम सब के बीच…— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) April 3, 2024
लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के नेता चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- “बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री आदरणीय श्री सुशील कुमार मोदी जी के स्वास्थ्य को लेकर मिली जानकारी से स्तब्ध हूँ। यकीनन ये खबर न ही विश्वास करने लायक है और न ही मैंने कभी ऐसी खबर की कल्पना की थी। सर, मुझे ईश्वर पूर्ण विश्वास है कि आप जल्द ही पूर्णतः स्वस्थ होकर हम सब के बीच लौटेंगे और हम सबको आपके राजनीतिक अनुभव का लाभ मिलेगा।”