आपका अखबार ब्यूरो ।
अन्ना हजारे, जो कभी अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शक रहे हैं और एक प्रतिष्ठित सामाजिक आंदोलनकारी हैं, ने आज केजरीवाल के विरुद्ध भीषण टिप्पणी की है। भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक समय संघर्ष करने वाले हजारे ने आज शराब घोटाले पर केजरीवाल की आलोचना की।
देख भाल कर चुनें अपना प्रतिनिधि
अन्ना हजारे ने अहमदनगर में मतदान करने के पश्चात जनता से एक महत्वपूर्ण अनुरोध किया। उन्होंने बल देकर कहा कि हर नागरिक को उचित प्रत्याशी का चुनाव करना चाहिए ताकि देश की सत्ता उचित हाथों में सौंपी जा सके।
देश की चाबी मतदाता के हाथ में
हजारे ने जोर देकर कहा कि चूँकि मतदाता ही राष्ट्र की दिशा निर्धारित करने की कुंजी अपने हाथ में रखते हैं, इसलिए उन्हें इसका उपयोग बुद्धिमानी से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें उन्हीं उम्मीदवारों का चयन करना चाहिए जो नैतिकता की मजबूत छवि रखते हों, खासकर वे जो वित्तीय जांच एजेंसियों की जांच के दायरे से बाहर हों।
केजरीवाल का पुनः न चुनने का आह्वान
दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए, अन्ना हजारे ने कहा कि शराब घोटाले में उनके शामिल होने की खबरों की मैं तीव्र निंदा करता हूँ। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन्होंने भ्रष्टाचार में अपने हाथ रंगे हों, उन्हें पद पर दोबारा न लाया जाए।
स्वाति मालीवाल की पिटाई
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की परेशानियां बढ़ती ही जा रही है।
दिल्ली से मिले एक खबर के अनुसार आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल की तरफ से दिल्ली के मुख्यमंत्री हाउस में उनके साथ मारपीट होने का सनसनीखेज आरोप लगाया गया है।
बताया जाता है कि सीएम हाउस के भीतर से दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल की गई। कॉल करने वाले ने अपना नाम स्वाति मालीवाल बताया और कहा के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कहने पर उनके निजी सचिव विभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की है। इस तरह से यह मामला गंभीर बन गया है। कई प्रेक्षकों ने आशंका जताई है की क्या आम आदमी पार्टी से एक और नेता का साथ छूट जाएगा।