मोखबर संभालेंगे देश की कमान। दुर्घटना के 17 घंटे बाद मिला मलबा। हेलीकॉप्टर पूरी तरह जला। विदेश मंत्री और गवर्नर की भी मौत।
आपका अख़बार ब्यूरो ।
हेलीकॉप्टर हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मृत्यु की खबर की घोषणा ईरानी सूत्रों ने की है। वे और कई ईरानी अधिकारी जिस हेलीकॉप्टर में सवार थे, वह रविवार के दिन एक ग्रामीण क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
सैन्य दल ने मलबे का पता लगा लिया है और उसी स्थान से राष्ट्रपति रईसी का पार्थिव शरीर भी प्राप्त कर लिया गया है। ईरानी मीडिया के मुताबिक, इस दुखद घटना से देश शोकाकुल है।
ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने मोहम्मद मोखबर को अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मंजूरी दे दी है। ईरानी मीडिया ने दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का वीडियो भी जारी किया गया है। वीडियो में हेलीकॉप्टर के चिथड़े उड़े दिख रहे हैं और चारों ओर मलबा पड़ा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत पर शोक जताया है। मोदी ने कहा कि भारत इस दुख की घड़ी में ईरान के साथ हमेशा की तरह खड़ा है। 63 वर्षीय रईसी को 2021 में राष्ट्रपति चुना गया था और पद संभालने के बाद से उन्होंने नैतिकता कानूनों को कड़ा करने का आदेश दिया और सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर खूनी कार्रवाई की और बड़े देशों के साथ परमाणु वार्ता में कड़ी मेहनत की।