अनसूया कान्स फिल्म फेस्टिवल में यह अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय।
77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है। भारत की तरफ से तमाम एक्ट्रेसेस ने कान्स में हिस्सा लिया है और उनके वीडियोज-फोटोज सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं। अब कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत की अनसूया सेनगुप्ता ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, कोलकाता की रहने वाली एक्ट्रेस अनसूया सेनगुप्ता को कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है और वह ये अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। बॉलीवुड डॉट कॉम की खबर के अनुसर अनसूया सेनगुप्ता को ये अवॉर्ड उनकी फिल्म ‘शेमलेस’ के लिए मिला है। अनसूया सेनगुप्ता की इस उपलब्धि के बाद लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।
इन्हें समर्पित किया अवॉर्ड
अनसूया सेनगुप्ता 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत का परचम लहरा चुकी हैं। अनसूया सेनगुप्ता ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया है और ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय हैं। अनसूया सेनगुप्ता को उनकी फिल्म ‘शेमलेस’ के लिए ये अवॉर्ड दिया गया है। इस फिल्म में अनसूया सेनगुप्ता ने एक सेक्स वर्कर का रोल किया है जो एक पुलिसकर्मी को चाकू मारने के बाद वेश्यालय से भाग जाती है। अनसूया सेनगुप्ता की फिल्म ‘शेमलेस’ को बुल्गारिया के फिल्मेकर कॉन्स्टेंटिन बोजानो ने डायरेक्ट किया था। अनसूया सेनगुप्ता ने अपने इस अवॉर्ड को दुनियाभर के समलैंगिक समुदाय और हाशिए पर जिंदगी जीने वाले समुदायों की बहादुरी को समर्पित किया है। अनसूया सेनगुप्ता को सेलिब्रिटीज से लेकर आम लोग बधाई दे रहे हैं।
प्रोडक्शन डिजाइनर के तौर पर पहचान
कोलकाता की रहने वाली अनसूया सेनगुप्ता ने पहचान प्रोडक्शन डिजाइनर तौर पर बनाई है। अनसूया सेनगुप्ता ने नेटफ्लिक्स के शो ‘मसाबा मसाबा’ के सेट को डिजाइन किया था। उल्लेखनीय है कि अनसूया सेनगुप्ता ने साल 2009 में बंगाली फिल्मों से डेब्यू किया था। इसके बाद अनसूया सेनगुप्ता मुंबई शिफ्ट हो गईं जहां उनके भाई अभिषेक सेनगुप्ता फिल्मों में काम करते हैं। अनसूया सेनगुप्ता को एक्टिंग से ज्यादा ऑफर नहीं मिले तो वह आर्ट डिपार्टमेंट से जुड़ गईं।