आपका अखबार ब्यूरो।

वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत मजबूती से डटा है और रविवार को टीकाकरण के 50 दिन पूरे हुए। अब तक 1.94 करोड़ लोगों को टीका लगाया गया है। मरीजों की संख्या के लिहाज से दसवें स्थान पर रहा राजस्थान टीकाकरण के मामले में देश में अव्वल है। देश में सबसे ज्यादा आबादी वाला उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमण के मामलों में छठे स्थान पर रहा लेकिन टीके लगाने के मामले में वह देश में दूसरे नंबर पर है। लेकिन महाराष्ट्र जहां अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं और सबसे ज्यादा कोरोना पीड़ितों की मृत्यु हुई है- टीकाकरण के मामले में तीसरे स्थान पर है।


कोरोना मरीज बढ़ना चिंता का सबब

पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देश के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। देश के 15 राज्यों में कोरोना की जो तस्वीर इस समय उभर रही है वह कहीं से राहत देने वाली नहीं है। ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा नए संक्रमित सामने आ रहे हैं। देश में कोरोना के एक्टिव मरीज 1.84 लाख हैं जिनमें 74 फीसदी महाराष्ट्र और केरल से हैं। लगातार दूसरे दिन भी महाराष्ट्र में नए रोगियों की संख्या दस हजार से ऊपर रही। पिछले दिन कोरोना से संक्रमित 18,327 नए मरीज सामने आए थे। इनमें 10,216 मरीज महाराष्ट्र के थे।

दिल्ली में कोरोना की मार

Don't worry! 63 COVID-19 vaccines in pipeline, another 173 in the works

महाराष्ट्र के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना फिर से अपने तेवर दिखाने लगा है। लगातार दूसरे दिन 300 से ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिले हैं। दिल्ली में शनिवार को 321 कोरोना संक्रमित मिले, जबकि शुक्रवार को 312 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी।

केंद्र विशेष टीम भेज रहा

कोरोना के मामलों में अचानक आई वृद्धि को देखते हुए केंद्र सरकार चिकित्सकों, स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों और आईसीएमआर के वैज्ञानिकों की स्पेशल टीम महाराष्ट्र और पंजाब भेज रही है।

1.94 करोड़ लोगों को टीका लगाया

देश में अब तक 1.94 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। 69.15 लाख स्वास्थ्यकर्मियों और 63.55 लाख फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोनारोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। 33.56 लाख स्वास्थ्यकर्मी और 1.44 लाख फ्रंट लाइन वर्कर्स टीके की दूसरी खुराक भी ले चुके हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोनारोधी टीके की दो डोज लेनी होती हैं। दूसरी डोज पहली डोज लेने के 28 दिन बाद दी जाती है।

दलाई लामा ने टीका लगवाया

Dalai Lama Receives Covid Vaccine - The New York Times

हिमाचल सरकार की मंजूरी के बाद तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने शनिवार की सुबह धर्मशाला के क्षेत्रीय अस्पताल में कोरोना का पहला टीका लगवाया। वैक्सीन लगवाने के बाद दलाई लामा ने चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को शुक्रिया कहा। उन्होंने टीका लगवाने के लिए आम लोगों से अपील की कि गंभीर बीमारियों से बचने के लिए टीका लगवाने को आगे आएं।


क्या हिन्दू थे दिल्ली दंगों के विलेन- पूरा सच सामने लाई एक डाक्यूमेंट्री