पालवंकर बालू पर रामचंद्र गुहा की किताब के राइट्स ख़रीदे।
अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा बायोपिक फ़िल्म मैदान- जो इसी साल अप्रैल में रिलीज हुई थी- को भले ही बॉक्स ऑफिस पर मिक्स रिस्पांस मिला हो लेकिन बार फिर अजय देवगन एक और स्पोर्ट्स पर बेस्ड बायोपिक फ़िल्म से जुड़ गए हैं। बॉलीवुड हंगामा न्यूज़ नेटवर्क की खबर के अनुसार अजय देवगन की ये फ़िल्म क्रिकेट पर बेस्ड है जो कि एक बायोपिक फ़िल्म है। अजय देवगन, फ़िल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया के साथ भारत के पहले दलित क्रिकेटर पलवंकर बालू की ज़िंदगी पर बेस्ड फ़िल्म बनाने जा रहे हैं। इस खबर का खुलासा फिल्म निर्माता प्रीति सिन्हा ने एक ट्वीट के ज़रिए किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अजय देवगन क्रिकेटर पलवंकर बालू पर बेस्ड बायोपिक फ़िल्म को प्रोड्यूस तो कर रहे हैं लेकिन इसमें एक्टिंग करेंगे या नहीं ये अभी तक कन्फर्म नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि इसमें देश के पहले दलित क्रिकेटर पालवंकर बालू और उनके भाइयों की कहानी को दिखाया जाएगा। ये मूवी इतिहासकार और फिल्म स्क्रिप्टराइटर रामचंद्र गुहा की किताब ‘ए कॉर्नर ऑफ ए फॉरेन फील्ड’ पर आधारित होगी। और इसकी जानकारी खुद लेखक ने दी है।
रामचंद्र गुहा ने अपने एक्स हैंडल पर फिल्म से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए लिखा, “मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि रील लाइफ एंटरटेनमेंट ने मेरी किताब के राइट्स खरीद लिए हैं, जो दलित क्रिकेटर पालवंकर बालू और उनके भाइयों के बारे में लिखी है। मुझे इस बात की भी खुशी है कि इस प्रोजेक्ट को तिग्मांशु धूलिया लीड करेंगे।”
इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए प्रोड्यूसर प्रीति सिन्हा ने जानकारी दी कि तिग्मांशु धूलिया और अजय देवगन इस मूवी में बतौर प्रोड्यूसर जुड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि बालू पालवंकर का जन्म 1876 में ब्रिटिश सरकार के शासित बॉम्बे प्रेसिडेंसी में हुआ था। इन्होंने अंग्रेजों के इस्तेमाल किए गए बैट और बॉल से क्रिकेट खेला था। उनके तीनों भाई शिवराम, विट्ठल और गणपल भी इसी फील्ड में थे।