‘आजकल के बच्चे पैरेंट्स की रजामंदी नहीं लेते, केवल उन्हें इंफॉर्म करते हैं’।
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जहीर और सोनाक्षी 23 जून को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
खबरों में दावा किया जा रहा है कि जहीर और सोनाक्षी पिछले एक साल से लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे हैं और अब इन दोनों ने शादी का फैसला कर लिया है। हालांकि अब बेटी सोनाक्षी की शादी पर पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है और ना ही सोनाक्षी ने उन्हें अभी कुछ बताया है।
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट में मुताबिक आसनसोल से टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू में सोनाक्षी और जहीर इकबाल की शादी पर रिएक्ट करते हुए कहा, “मैं फिलहाल दिल्ली में हूं। चुनाव नतीजों के बाद, मैं तुरंत यहां आ गया था। अपनी बेटी के प्लान्स के बारे में मेरी अभी तक किसी से बात नहीं हुई है। तो आपका सवाल कि क्या वह शादी हो रही है? तो इसका जबाव है कि उसने इस बारे में मुझे अभी तक कुछ नहीं बताया है। मैं भी उतना ही जानता हूं जितना मैंने मीडिया में पढ़ा है। यदि वह मुझे विश्वास में लेती है और तो मैं और मेरी पत्नी उन्हें आशीर्वाद जरूर देंगे। हम उसकी हमेशा खुशियों की कामना करते हैं।”
केवल इतना ही नहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा, “हमें अपनी बेटी के फैसले पर पूरा भरोसा है। वह कभी भी कोई गैर-संवैधानिक या अवैध निर्णय नहीं लेगी। वह एक अडल्ट है और उसे अपने फैसले लेने का पूरा हक है। मैं यह कहना चाहूंगी कि जब भी मेरी बेटी की शादी होगी, मैं बारात के ठीक सामने नाचना चाहूंगा।” शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा, “मेरे करीबी लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मुझे इसके बारे में जानकारी क्यों नहीं है, और मीडिया को इसकी जानकारी है। इस पर मैं केवल इतना कहना चाहूंगा कि आजकल के बच्चे सहमति नहीं लेते मां-बाप की, सिर्फ उन्हें इंफॉर्म करते हैं। और हम सूचना मिलने का इंतजार कर रहे हैं।”