प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार को लेकर अक्सर विवादित बयान देने वाले दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह एक बार फिर मीडिया की सुर्खियां बटोरने के लिए अपनी उसी फॉर्म में दिखाई पड़े हैं। बॉलीवुड लाइफ ने खबर दी है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों पर अपनी राय व्यक्त करते हुए उन्होंने बीजेपी को बहुमत न मिलने पर ख़ुशी जताई है।

नरेंद्र मोदी ने हाल ही में लगातार तीसरी बार देश प्रधानमंत्री के पद की शपथ ली थी। इस बार लोकसभा का चुनाव काफी चर्चा में रहा है। दरअसल, बीजेपी ने लगातार दो बार यानी 2014 और 2019 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। अब साल 2024 में लोग कयासबाजी कर रहे थे कि तीसरी बार भी बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी और वहीं, तमाम लोग इस बात को नकार रहे थे। नरेंद्र मोदी भले ही देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए हैं लेकिन इस बार बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बना पाई। अब इस पर बेबाकी के लिए मशहूर वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने रिएक्शन दिया है और पीएम मोदी पर भी टिप्पणी की है। आइए जानते हैं कि नसीरुद्दीन शाह ने क्या कहा है।

सरकार चलाना कड़वी गोली खाने जैसा

‘द वायर’ को दिए एक इंटरव्यू के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह किसी भी मुद्दे पर खुलकर बात करते हैं। नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ‘जब उन्हें पता चला कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत नहीं मिला और पिछले दो बार की अपेक्षा अच्छा प्ररदर्शन नहीं हुआ। इस खबर से वो खुश हए।’ उन्होंने आगे कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी मान चुके थे कि वह आजीवन प्रधानमंत्री रहने वाले हैं। अब पीएम मोदी के लिए गठबंधन की सरकार चलाना एक कड़वी गोली खाने के जैसा होगा।’

नसीरुद्दीन शाह ने पीएम मोदी को लेकर की खुलकर बात

नसीरुद्दीन शाह ने मुस्लिम समुदाय के भाईचारे के जुड़े मुद्दों पर भी जोर देते हुए कहा, मुसलमानों को मदरसों के बजाय शिक्षा और नए-नए विचारों की चिंता करना चाहिए। नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ‘पीएम मोदी अगर मुस्लिम टोपी पहन लें तो इससे अच्छा संदेश जाएगा। इससे मुसलमानों के बीच एक संदेश जाएगा कि वह मुस्लिमों से नफरत नहीं करते हैं। अगर पीएम मोदी ऐसा संदेश देंगे तो ये बड़ा मददगार साबित होगा।’ नसीरुद्दीन शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा, ‘वह पिछले कई सालों से समझदारी वाली बातें कर रहे हैं। अगर पीएम मोदी मानते हैं कि उन्हें भगवान ने भेजा या वह खुद भगवान हैं तो इससे सभी को डर जाना चाहिए।’