आपका अख़बार ब्यूरो।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की अपराधियों पर सख्ती और कानून व्यवस्था को चाक चौबंद बनाना वो खूबियां हैं जिनकी पूरे देश में चर्चा है। तमाम प्रदेशों की जनता योगी जैसा मुख्यमंत्री चाहती है। मध्य प्रदेश में मोहन यादव की सरकार भी योगी सरकार के तर्ज पर चलती हुई नजर आ रही है। इसका नजारा प्रदेश के राजगढ़ जिले में दिखाई दिया, जहां नरसिंहगढ़ पुलिस थाना इलाक़े में आतंक मचाने वाले बदमाशों की परेड निकाली गई।
बदमाशों की परेड कराते हुए उन्हें कोर्ट ले जाया गया और न्यायाधीश के सामने पेश किया गया। इस परेड के दौरान आरोपियों ने ‘गुंडागर्दी पाप है और पुलिस हमारी बाप है’ का नारा भी लगाया। एनडीटीवी की रिपोर्ट के में बताया गया कि अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, आरोपियों ने एक मंदिर की भूमि पर कब्जा किया था। जब इस मामले की शिकायत करने मंदिर समिति के सदस्य पहुंचे तो इन आरोपियों ने उन्हें थाने के बाहर ही पीट दिया। बाद में पुलिस ने भी एक्शन लिया और इन सभी लोगों लोगों को सबक सिखाया।
दरअसल, मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ के चोपड़ा हनुमान मंदिर की भूमि पर कब्जे के मामले में थाने में शिकायत लेकर पहुंचे समिति सदस्यों के साथ थाने के बाहर ही मारपीट करने वाले आरोपियों का मंगलवार को पुलिस ने शहर में जुलूस निकालते हुए कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। बाजार से निकले आरोपियों के जुलूस के दौरान आरोपियों ने ‘गुंडागर्दी पाप है पुलिस हमारी बाप है’ के नारे भी लगाए।
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले करीब एक महीने से चोपड़ा हनुमान मंदिर परिसर के भूखंड पर तार फेंसिंग का विवाद गरमाया हुआ था। दोनों ही पक्ष मामले को लेकर अपना-अपना दावा पेश कर रहे थे। इसी बीच मंदिर समिति के सदस्यों का यह भी आरोप था कि मंदिर परिसर के भूखंड पर कब्जा करने वाले लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। सोमवार को इसी बात को लेकर मंदिर समिति के सदस्य थाने पर ज्ञापन देने पहुंचे थे। लेकिन इन सदस्यों के थाने से बाहर निकलते ही कुछ आरोपियों ने उन पर हमला बोल दिया। हमले में एक युवक अंकित सक्सेना को सिर में गंभीर चोट आई थी।
इसके बाद मामले में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए आरोपियों को तुरंत अपने हिरासत में ले लिया। देर रात फरियादी युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने 10 आरोपी वीरेंद्र सिंह पवार, अभिषेक वर्मा, दीपक वर्मा, बबलू वर्मा, सुनील वर्मा, विजय वर्मा, संदीप वर्मा, रूप सिंह, मोहर सिंह, युवराज सिंह पर धारा 294 ,323, 506, 308 ,341, 120b 34 में मामला दर्ज कर आरोपियों को थाना परिसर से न्यायालय तक जुलूस निकालते हुए न्यायालय में पेश किया। इसके बाद न्यायालय ने इन सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।