आपका अख़बार ब्यूरो।
कुत्तों में आदमियों की सूरत नहीं मिलती जनाब… मगर इन्हीं आदमियों में मिलते हैं कुत्ते बेहिसाब।
हम सभी के अपने अपने शौक होते हैं। किसी को पढ़ना पसंद होता है, किसी को घूमना, किसी को खाना। लेकिन सोचिए ज़रा, क्या कोई आदमी शौक में कुत्ता बन सकता है… बॉल के साथ खेलता कुत्ता- हाथ मिलाता कुत्ता- जमीन पर लेटकर मस्ती करता कुत्ता- चहलकदमी करता कुत्ता। कुत्ते मस्ती में यही सब करते हैं। यह प्यारा सा कुत्ता भी यही कर रहा है जो दरअसल कुत्ता नहीं, पर कुत्ते जैसा नजर आ रहा। यह एक इंसान है जो अपने बचपन के शौक को पूरा करने के लिए कुत्ता बन गया है।
बचपन में ज्यादातर बच्चे सपने देखते हैं। डॉक्टर बनने के, फिल्म कलाकार बनने के या फिर खूब अमीर बनने के… वगैरह वगैरह। लेकिन जापान में रहने वाले टैको नाम के शख्स का बचपन से ही सपना था कि वह कुत्तों वाली जिंदगी को जिए। इसके बाद टैको पर कुत्ता बनने का ऐसा जुनून सवार हुआ कि उसने उसे पूरा करने के लिए एक दो नहीं बल्कि पूरे 12 लाख रुपए खर्च कर दिए।
टीवी9 की रिपोर्ट के अनुसार वैसे टैको सचमुच में कुत्ता नहीं बने हैं, बल्कि वे चौबीसों घंटे कुत्ते के एक कॉस्ट्यूम में रहना पसंद करते हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर रोजाना कुत्ते की तरह पार्क में मस्ती करते, प्लास्टिक की गेंदों और फ्रिस्बीज से खेलते और फर्श पर लोटते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते हैं। लोगों को भले ही उनका यह जुनून अजीब लगेगा, पर वह इन पलों को खूब एन्जॉय करते हैं।
अब उनकी लाइफ में एक नई खुशी आई है। हाल में उन्होंने कुत्ते का नया कॉस्ट्यूम लिया है, जो उनके हिसाब से पहले से ज्यादा खूबसूरत और क्रिएटिव है। क्योंकि, अब वह अपनी पूंछ को भी अन्य कुत्तों की तरह प्यार से हिला सकेंगे। उन्होंने अलास्का मालाम्यूट का कॉस्ट्यूम डिजाइन करवाया है, जो न केवल सुंदर दिखता है बल्कि अब वह पूंछ हिलाने के साथ-साथ मुंह की गतिविधियां करने में भी सक्षम हैं।