“भगवान हमारे दर्द को कम करें और हमें विजयी होने की शक्ति दें”।
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का रोल निभाकर घर-घर में पहचानी जाने वाली हिना खान कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। हिना खान ने ख़ुद सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। सभी के लिए यह खबर चौंकाने वाली है और सभी उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं। वहीं इस मुश्किल दौर में हिना खान बहुत हिम्मत के साथ इस गंभीर बीमारी का सामना कर रही हैं। हाल ही में हिना ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने लंबे, घने और काले बाल कटवाती दिख रही हैं। बॉलीवुड हंगामा न्यूज़ नेटवर्क की खबर के अनुसार पहली कीमोथेरेपी के बाद उन्होंने ये फैसला लिया है। इस दौरान हिना की मां भी अपने आंसू रोक नहीं पाई।
हिना ने कीमोथेरेपी सेशन से पहले अपने बाल काटते हुए एक वीडियो शेयर किया है जो हर किसी को इमोशनल कर रहा है। इसमें हिना अपने बाल काटने की शुरुआत खुद करती हैं। उन्हें ऐसा करते देख उनकी मां उदास हो जाती हैं और रोने लगती हैं, जिस पर हिना खान कहती हैं कि सिर्फ बाल हैं ये फिर से वापस आ जाएंगे। हिना बहुत हिम्मत के साथ अपने बाल कटवाती है लेकिन मां को गले लगाते ही उनकी आंखे भी नम हो जाती है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए हिना ने अपनी फ़ीलिंग्स भी बयां की है।
हिना ने लिखा- “बुरा नहीं है। मैं आजाद महसूस कर रही हूं। आप बैकग्राउंड में मेरी मां की कश्मीरी में बोलते हुए और रोने की आवाज सुन सकते हैं। क्योंकि वह खुद को कुछ ऐसा देखने के लिए तैयार कर रही थीं जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। हम सभी के पास दिल टूटने वाली भावनाओं को संभालने के लिए एक जैसे साधन नहीं होते। वहां मौजूद सभी खूबसूरत लोगों के लिए, खास तौर पर महिलाओं के लिए जो इसी तरह की लड़ाई लड़ रही हैं मैं जानती हूं कि यह मुश्किल है। मैं जानती हूं कि हममें से ज्यादातर लोगों के लिए हमारे बाल ही वो ताज हैं जिसे हम कभी नहीं उतारते। लेकिन क्या होगा अगर आप इतनी मुश्किल लड़ाई का सामना कर रहे हों कि आपको अपने बाल खोने पड़ें- अपना गौरव, अपना ताज? अगर आप जीतना चाहते हैं तो आपको कुछ कठिन फैसले लेने होंगे और मैं जीतना चुनती हूं। मैंने इस लड़ाई को जीतने के लिए खुद को हर संभव मौका देने का फैसला किया है। मैंने अपने खूबसूरत बालों को गिरने से पहले ही छोड़ देने का फैसला किया है। मैं हफ्तों तक इस मानसिक दर्द को सहना नहीं चाहती थी। इसलिए मैंने अपना ताज छोड़ने का फैसला किया क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि मेरा असली ताज मेरा साहस, मेरी ताकत और खुद के लिए मेरा प्यार है और हां (साथ ही)… मैंने इस फेज के लिए एक अच्छी विग बनाने के लिए अपने बालों का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। बाल वापस उग आएंगे, भौहें वापस आ जाएंगी, निशान फीके पड़ जाएंगे, लेकिन आत्मा पूरी तरह से बनी रहनी चाहिए। मैं अपनी कहानी, अपनी यात्रा को रिकॉर्ड कर रही हूं, ताकि यह पक्का हो सके कि खुद को अपनाने की मेरी कोशिश हर किसी तक पहुंचे। अगर मेरी कहानी किसी के लिए इस दिल को छू लेने वाले लेकिन कष्टदायक अनुभव के एक दिन को भी बेहतर बना सकती है तो यह इसके लायक है। भगवान हमारे दर्द को कम करें और हमें विजयी होने की शक्ति दें। कृपया मेरे लिए प्रार्थना करें।”
देश विदेश में हिना खान के करोड़ों फैंस के अलावा वे लोग भी जो टीवी फिल्मों से दूर हैं, हिना की कैंसर के साथ बहादुरी से लड़ी जा रही जंग को सपोर्ट कर रह हैं। उनके जल्दी ठीक होने की कामना और प्रार्थना कर रहे हैं।