आपका अख़बार ब्यूरो।
नेपाल में एक बार फिर भीषण प्लेन हादसा देखने को मिला है। काठमांडू में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के दौरान 19 लोगों को लेकर जा रहा एक निजी एयरलाइन का विमान बुधवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि अब तक 18 लोगों के शवों को बरामद किया जा चुका है। हालांकि अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक इस हादसे में प्लेन का पायलट की जान बच गई है। ऐसे में यह किसी चमत्कार से कम नहीं लग रहा। विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था। विमान में हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ।

काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार टीआईए के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि पोखरा जाने वाले विमान में एयरक्रू सहित 19 लोग सवार थे। यह विमान सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। पुलिस और अग्निशमन कर्मी दुर्घटना स्थल पर मौजूद है और राहत बचाव कार्य जारी है।

Nepal plane crash: 18 killed as Saurya Airlines aircraft carrying 19 people  crashes in Kathmandu | Latest updates | World News - Hindustan Times

त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। शौर्य एयरलाइन्स के दुर्घटनाग्रस्त विमान के पायलट का नाम मनीष रत्ना शाक्य है। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक मनीष वर्तमान में शौर्य एयरलाइन्स के लिए काम कर रहे हैं। साथ ही वो सीआरजे 200 के कैप्टन हैं औरफ्लाईट ऑपरेशन्स के निदेशक भी हैं। बता दें कि वो काठमांडू के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई सेंट जेवियर्स स्कूल और मसूरी मॉर्डर्न स्कूल से पढ़ाई की है। साल 2012 में सिमरिक एयरलाइन्स से उन्होंने पायलट के करियर की शुरुआत की। सिमरी एयरलाइन के साथ शाक्य फरवरी 2012 से लेकर दिसंबर 2024 तक जुड़े रहे। इसके बाद शाक्य ने शौर्य एयरलाइन्स ज्वाइन कर लिया। दिसंबर 2014 से वर्तमान तक वो शौर्य एयरलाइन्स के लिए ही काम कर रहे हैं। शौर्य एयरलाइन्स में काम करते हुए शाक्य को 9 साल 8 महीने हो चुके हैं।

Nepal Plane Accident Videos Show The Exact Moment Saurya Airlines Flight  Crashed And Burst Into Flames - News18

हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विमान में लगी आग को बुझा दिया गया है। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं। फिलहाल यात्रियों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।

काठमांडू पोस्ट के अनुसार वहां मौजूद लोगों ने हादसे से पहले का मंजर बताते हुए कहा कि विमान रनवे के दक्षिणी छोर से उड़ान भर रहा था और अचानक पलट गया और पंख सीधा जमीन से टकरा गया जिससे विमान में तुरंत आग लग गई। इसके बाद यह रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्ध एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच खाई में जा गिरा। वायरल वीडियो में हवाई अड्डे पर धुएं के घने गुबार देखे जा सकते हैं। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक रनवे पर फिसलने के कारण विमान क्रैश हुआ। हादसे का भयानक वीडियो भी अब सामने आ चुका है, जिसमें विमान का मलबा फैला हुआ दिखाई पड़ रहा है।