लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों पर छलका अभिनेता का दर्द।

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार  की किस्मत इन दिनों उनका साथ नहीं दे रही है। अक्षय कुमार की एक के बाद एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट रही है। हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि अब लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों से अक्षय कुमार का दिल टूट चुका है। ‘बॉलीवुड लाइफ’ की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में अक्षय कुमार ने अपनी लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों पर रिएक्ट किया है। अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया। इस दौरान एक्टर ने बताया कि करियर की शुरुआत में उनकी एक के बाद एक 16 फिल्में फ्लॉप हुई थीं।

Akshay Kumar opens up about recent Box Office struggles

अक्षय कुमार ने फोर्ब्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि हर फिल्म बहुत ही खून, पसीने और मेहनत से बनाई जाती है और किसी भी फिल्म को फ्लॉप होते देखना दिल तोड़ने वाला होता है। लेकिन हर असफलता आपको सफलता के मायने सिखाती है, साथ ही सक्सेस होने के लिए आपकी भूख को भी बढ़ाती है। अक्षय कुमार ने आगे कहा, ‘खुशकिस्मती है कि मैंने अपने करियर में पहले ही इन सब चीजों से निपटना सीख लिया है। लेकिन फ्लॉप फिल्में आपको दुख पहुंचाती हैं और अफेक्ट करती हैं। लेकिन इससे आपकी किस्मत नहीं बदलेगी।’

इसके अलावा एक्टर अक्षय कुमार ने आगे कहा कि वह अपनी फिल्मों के लिए वैसे तो कड़ी मेहनत करते ही हैं लेकिन अब उन्हें और भी ज्यादा मेहनत करनी होगी। अक्षय कुमार ने कहा, ‘फिल्में हिट या फिर फ्लॉप होना आपके कंट्रोल में नहीं होता, आपके हाथ में तो केवल ये होता है कि आप कड़ी मेहनत करें और खुद को सुधारें। साथ ही अच्छी स्क्रिप्ट चुनें। फिल्म के लिए अपनी सारी एनर्जी छोंक दें। मैं भी अपनी ताकत सही जगह पर इन्वेस्ट करता हूं, जहां इसके सही मायने हैं।’ बता दें कि 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी अक्षय कुमार और राधिका मदान की फिल्म सरफिरा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है। यह फिल्म 50 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है। सरफिरा से पहले अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज समेत कई फिल्में फ्लॉप हुई हैं।