बॉलीवुड इंडस्ट्री को ‘गदर’ और ‘गदर 2’ जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले डायरेक्टर अनिल शर्मा अपनी बेबाक बयानों के लिए भी जाने जाते हैं। अनिल शर्मा बिना किसी झिझक अपने दिल की बात कहते हैं फिर चाहे ये किसी को बुरा ही क्यों ही ना लगे।
अब अनिल शर्मा एक बार चर्चा में हैं। दरअसल, अनिल शर्मा ने करंट जेनेशन के एक्टर्स को लताड़ लगाई है और इसके साथ ही उनके खर्चे के साथ को लेकर अपनी राय व्यक्त की है। आइए जानते हैं कि डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में क्या कहा है।
बॉलीवुड न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि स्टार्स उस समय अपने खर्चे बढ़ाने की हिम्मत करते हैं जब थिएटर में उनकी फिल्में नहीं चल रही हैं। एक्टर्स की इतनी वैल्यू नहीं रह गई है कि पब्लिक उनको देखने आए। इंडस्ट्री में कुछ ही एक्टर्स बचे हैं जिनकी वैल्यू है और वे ही ऑडियंस को थिएटर तक ला सकते हैं।
अनिल शर्मा ने कहा, ‘वो समय चला गया जब हम धर्मेंद्र और बाकी एक्टर्स के साथ फिल्म बनाते थे और एक सप्ताह पहले से ही टिकट बुक होना शुरू हो जाते थे। अब ऐसा नहीं होता है। पब्लिक आपको देखने के लिए थिएटर में नहीं आ रही है। ओटीटी पर आपको मजबूरी में देखती है। वो भी 25 में दो फिल्म देख ली तो क्या देख ली। आपको ये भी नहीं पता कि आपकी फिल्म हिट है या फ्लॉप। आप सिर्फ अपनी ही दुनिया में रह रहे हैं।’
अनिल शर्मा ने करंट जेनरेशन के एक्टर्स को लेकर कहा कि वे सिर्फ सोशल मीडिया के लिए काम करते हैं। वे सिर्फ इंस्टाग्राम से कमा रहे हैं, ‘सिनेमा से उन्हें कुछ नहीं मिल रहा है। ये एक कड़वा सच है। उन्होंने कहा कि 3-4 हीरो को छोड़ किसी में इतना दम नहीं है कि दर्शकों को शनिवार और रविवार को थिएटर्स में खींच सकें।’
अनिल शर्मा ने आगे कहा कि डायरेक्टर्स, एक्टर्स और राइटर्स को नहीं पता है कि इंडिया में कैसे कंटेंट चलता है। वे बस ओटीटी को ध्यान में रखकर कंटेंट बनाते हैं। आज के सितारे ओवरएक्सपोजर के चलते लोगों के अंदर उन्हें देखने का चार्म खत्म हो गया है। इस मामले में साउथ के स्टार्स ने अपना चार्म मेंटेन रखा है।