हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज के पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में हिस्सा लेने की उम्मीद है।  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 61 वर्षीय अभिनेता 11 अगस्त को स्टेड डी फ्रांस में पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों के समापन समारोह के सितारों में से एक होंगे।

मिशन इम्पॉसिबल सीरीज, टॉप गन और ऐज ऑफ टुमॉरो जैसी बेहद सफल फिल्मों में काम करने वाले एक्शन हीरो टॉम क्रूज के समापन समारोह में एक स्टंट करने की उम्मीद है जब ओलंपिक ध्वज 2028 ओलंपिक के मेजबान शहर लॉस एंजिलिस को सौंपा जाएगा। ‘डेडलाइन’ प्रकाशन ने विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। ‘डेडलाइन’ ने सूत्रों के हवाले से कहा, ‘‘आप हॉलीवुड प्रोडक्शन की बड़ी भूमिका होने की उम्मीद कर सकते हैं।’’  हालांकि, एनबीसी स्पोर्ट्स ने सीएए-रेप्ड क्रूज की भागीदारी और समापन समारोह के हैंडओवर के बारे में अन्य विवरणों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

कार्यक्रम की जानकारी को गोपनीय रखा गया है लेकिन इस दौरान पेरिस की मेयर ऐनी हिडाल्गो ओलंपिक ध्वज को लॉस एंजिलिस की मेयर केरेन बास को सौंपेंगी।

Tom Cruise olympics: Paris Olympics closing ceremony: Is Tom Cruise  planning for a major stunt? - The Economic Times

हॉलीवुड वेबसाइट ‘टीएमजेड’ ने समापन समारोह में क्रूज के हिस्सा लेने की जानकारी सबसे पहले दी थी। वेबसाइट ने दावा किया था कि अपने एक्शन के लिए पहचाना जाने वाला यह अभिनेता ओलंपिक के लिए ‘बेजोड़ स्टंट’ की योजना बना रहा है।

ओलंपिक 2028 का आयोजन लॉस एंजिलिस में 14 से 30 जुलाई तक किया जाएगा। यह शहर इससे पहले 1932 और 1984 में भी ओलंपिक की मेजबानी कर चुका है।

नीलसन और एडोब एनालिटिक्स के अनुसार, 26 जुलाई को पेरिस उद्घाटन समारोह में लगभग 29 मिलियन लोग शामिल हुए। यह महामारी के कारण विलंबित 2021 टोक्यो ओलंपिक से 60 प्रतिशत से अधिक है।