होम्बले फिल्म्स की कंतारा हिंदी डब के साथ 30 अगस्त से महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में फिर से दिखाई जा रही है। जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। बॉलीवुड हंगामा न्यूज़ नेटवर्क की रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ शेट्टी को कादुबेट्टू शिवा के लिए मिले नेशनल अवॉर्ड की वजह से फिल्म को फिर से रिलीज किया जा रहा है, जो फिल्म की अनोखी खासियत को दर्शाता है।

कंतारा एक दिलचस्प कहानी

कर्नाटक के एक गांव में स्थित कंतारा ड्रामा, एक्शन और लोककथाओं को मिलाकर एक दिलचस्प कहानी बनाता है। यह पुरानी परंपराओं और नई सोच के बीच के संघर्ष को दिखाता है, जिसमें एक बड़े भूमि विवाद और समुदाय को जोड़ने वाली मिथकों पर भी बात की गई है। ऋषभ शेट्टी ने कादुबेट्टू शिवा का किरदार निभाया है, जो अपनी ज़मीन और परंपराओं से बहुत जुड़ा हुआ है। उनकी भूमिका फ़िल्म की शक्तिशाली और भावनात्मक कहानी का केंद्र है।

कंतारा ने अपनी पहली रिलीज़ पर एक बड़े हिट का दर्जा अपने नाम किया और अपनी दिलचस्प कहानी और स्थानीय परंपराओं के सच्चे चित्रण के लिए खूब तारीफ पाई। इसने आठवें हफ्ते और बाद में सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड भी बनाया और बाहुबली 2 जैसी फ़िल्मों को पीछे छोड़ने में सफल रही। यह एक कल्ट फिल्म बन गई है, जिसने कोला को पूरे देश में प्रसिद्ध बना दिया है और उत्तरी दर्शकों को मालाबार क्षेत्र की संस्कृति से रूबरू कराया है।

हिंदी डब में फिल्म की वापसी से पुराने दर्शकों को इसे फिर से देखने का मौका मिलेगा और नए दर्शक भी यह फिल्म देख सकेंगे, जो 2022 में 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में सबसे अच्छी लोकप्रिय फिल्म का सम्मान हासिल कर चुकी है। अगर आपने इसे पहले नहीं देखा या दोबारा देखना चाहते हैं, तो हिंदी डब वर्जन आपको फिल्म की शानदार कहानी और ऋषभ के बेहतरीन परफॉर्मेंस को एंजॉय करने का मौका देगा।

Rishab Shetty's 'Kantara Chapter 1' film to go on floors on this date –  ThePrint – ANIFeed

ऋषभ शेट्टी ने न सिर्फ ‘कंतारा’ का डायरेक्शन और उसमें काम किया है, बल्कि फिल्म की स्क्रिप्ट का भी सह-लेखन भी किया है। फिल्म में किशोर कुमार जी, अच्युत कुमार और सप्तमी गौड़ा ने अच्छी एक्टिंग की है। फिल्म के बेहतरीन कास्ट और क्रू ने इसे बड़ी हिट बनाने में मदद की है, जिसकी वजह से इसे बहुत सारे लोगों द्वारा पसंद किया गया है। फिल्म की री-रिलीज़ ऐसी चीज़ है जिसे हर किसी को देखना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि फिल्म एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने से अनुमान लगाया जा रहा है कि बहुप्रतीक्षित ‘कंतारा चैप्टर 1’ के साथ कुछ अद्भुत अनुभव दर्शकों को देखने को मिलेंगे।