पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में मची भगदड़ का मामला।

एक तरफ़ पुष्पा 2 – द रूल बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिकॉर्डब्रेकिंग कमाई से कहर बरपा रही है दूसरी तरफ़ एक्टर अल्लू अर्जुन पर पुलिस का शिकंजा कस गया है। हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ मामले में हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 4 दिसंबर को पुष्पा 2 की प्री-रिलीज के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई जिसमें एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था। और अब इस मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने आज अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है।

हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर पुलिस हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले गई है। यहाँ इस मामले में पूछताछ की जाएगी। हालांकि, अल्लू अर्जुन और उनकी टीम ने इस भगदड़ और महिला की दुखद मौत पर शोक भी जताया था। साथ ही अल्लू अर्जुन महिला के परिवार से पर्सनली मिलने भी पहुंचे थे और महिला के परिवार को 25 लाख रुपये की मदद करने का वादा भी किया।

Allu Arjun Arrested: Why Is Allu Arjun Arrested?; Pushpa Star Allu Arjun  Arrested; Pushpa 2 The Rule

इस घटना पर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले को खारिज करने की मांग करते हुए अल्लू अर्जुन ने 11 दिसंबर को हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

हादसे के कुछ दिन बाद अल्लू अर्जुन ने वीडियो शेयर कर इस पूरे मामले पर दुख जताया और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा, “संध्या थिएटर में जो हादसा हुआ जो नहीं होना चाहिए था। मैं संध्या थिएटर गया था। मैं पूरे सिनेमा को देख भी नहीं पाया, क्योंकि उसी समय मुझे मेरे मैनेजर ने कहा कि भीड़ बहुत है, हमें यहां से निकलना चाहिए फिर पूरे मामले की जानकारी मुझे अगले दिन सुबह में दी गई। मैं शॉक्ड था। जब मुझे पता लगा कि वहां ये सब हो गया है तो मैं ब्लैंक आउट हो गया था। सुकुमार सर भी इस पूरे मामले से काफी परेशान हैं। हम परिवार के सपोर्ट में खड़े हैं। परिवार को हम लोगों ने 25 लाख रुपये दिए हैं। उन्हें कुछ समय दिया है, जिससे वो इस दर्द से बाहर आ सकें। मैं बाद में किसी दिन जाकर पूरे परिवार से मिलूंगा। हम हमेशा परिवार के साथ रहेंगे और उनका सपोर्ट करेंगे।