प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड में साल भर पर्यटन की पुरजोर वकालत करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इस खूबसूरत पहाड़ी राज्य में कोई ‘ऑफ़ सीजन’ नहीं होना चाहिए और हर सीजन ‘ऑन सीज़न’ रहे जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को बड़े पैमाने पर मजबूती मिलेगी।

उत्तरकाशी जिले में देवी गंगा के शीतकालीन निवास मुखवा गांव में पूजा-अर्चना करने के बाद हरसिल में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर पर्यटक सर्दियों में उत्तराखंड आएंगे तो उन्हें उत्तराखंड का असली आनंद मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘अपने पर्यटन क्षेत्र को विविधतापूर्ण बनाना और उसे बारहमासी बनाना उत्तराखंड के लिए बहुत जरूरी है ।’’ उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उत्तराखंड में पर्यटन के लिहाज से कोई भी सीजन ‘ऑफ़ सीजन’ न हो और हर सीजन ‘ऑन सीज़न’ रहे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी पहाड़ों में मार्च, अप्रैल और जून में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं लेकिन उसके बाद इनकी संख्या कम हो जाती है। उन्होंने कहा, ‘‘सर्दियों में होमस्टे और होटल खाली पड़े रहते हैं । यह असंतुलन उत्तराखंड में साल के एक बड़े हिस्से में आर्थिक सुस्ती ला देता है।’’ मोदी ने कहा कि अगर सर्दियों में देश-विदेश के लोग प्रदेश में आएं तो उन्हें उत्तराखंड की वास्तविक आभा मिलेगी और ट्रेकिंग और स्कींइंग उन्हें रोमांचित कर देगा।

उन्होंने कहा कि धार्मिक यात्रा के लिए भी सर्दियां खास होती हैं । मुखबा में मां गंगा की पूजा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सर्दियों में यहां विशेष अनुष्ठान होते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार का साल भर पर्यटन का दृष्टिकोण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा और युवाओं के लिए रोजगार पैदा करेगा।” मोदी ने कहा, “हम चाहते हैं कि सीमावर्ती क्षेत्रों को पर्यटन का लाभ मिले।”

PM Modi pitches for round the year tourism in Uttarakhand, says it will  boost economy

उन्होंने कहा कि 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान गांवों को खाली करा दिया गया था, उनके पुनर्वास के प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विवाह के लिए, बैठकों के लिए, फिल्मों की शूटिंग के लिए, धूप सेंकने के लिए, वन्यजीवों के दीदार के लिए उत्तराखंड से बढ़िया कोई जगह नहीं है । उन्होंने कहा, ‘‘ 360 डिग्री अप्रोच के साथ आगे बढ़ना होगा ।’’

उन्होंने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत दो रोपवे परियोजनाओं – सोनप्रयाग से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जी – का भी उल्लेख किया और कहा कि इनसे यात्रा का समय घटकर 30 मिनट रह जाएगा। प्रधानमंत्री ने लोगों से सर्दियों के महीनों में उत्तराखंड आने की अपील करते हुए कहा, “जब देश के बाकी हिस्से कोहरा से घिरे होते हैं, तो राज्य सूरज की रोशनी से नहाया होता है।”

 

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने एक ट्रेक और एक बाइक रैली को भी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपने एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर बृहस्पतिवार को सुबह प्रधानमंत्री मोदी यहां के निकट जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण तथा अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया। यहां से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से हरसिल में उतरे और फिर हरसिल से सीधे मुखबा पहुंचे। मुखबा में उन्होंने पूजा अर्चना की और देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

मां गंगा का मायका माने जाने वाले मुखबा में मां गंगा की शीतकालीन पूजा की जाती है। गर्मियों में मां गंगा की पूजा गंगोत्री मंदिर में की जाती है और सर्दियों के दौरान कपाट बंद होने के बाद उनकी मूर्ति को मुखबा लाया जाता है। मुखबा गंगोत्री मंदिर के रास्ते में स्थित है।