लड़ाई रुक गई, पर इससे पाकिस्तान की आंतरिक राजनीति पर गहरा असर होगा

#pramodjoshiप्रमोद जोशी । 

भारत ने 7 मई को नौ स्थानों पर हमले करने के बाद स्पष्ट कर दिया था कि हमारा इरादा और किसी जगह पर हमला करने का नहीं है। हमारा उद्देश्य केवल आतंकी गतिविधियों का संचालन करने वालों को सजा देना है। आज भारत ने उन पाँच बड़े आतंकवादियों की सूची जारी की, जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान मारे गए। पाकिस्तानी सेना ने इस बात को स्वीकार नहीं किया और जवाबी हमले शुरू कर दिए। भारतीय सेना लगातार कह रही थी कि हम अब पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई का उसी जगह और उसी गति से जवाब देंगे। आज भारत ने यह बात भी सिद्धांततः घोषित कर दी कि भविष्य में किसी भी आतंकी कार्रवाई को हम  भारत के खिलाफ युद्ध की घोषणा मानेंगे। पाकिस्तानी सेना को लगता था कि जवाब नहीं देंगे, तो नाक कटेगी। अंततः उन्होंने नाक कटवा कर युद्धविराम को स्वीकार कर लिया। 

भारत ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ अब केवल युद्धविराम की प्रक्रिया से जुड़े मसलों पर ही बात होगी। शेष किसी भी विषय पर वार्ता नहीं होगी। सबसे बड़ा सवाल सिंधु जल-संधि से जुड़ा है। मुझे लगता है कि भारत अब भारत इस संधि की शर्तों में बदलाव पर जो़र देगा। बहरहाल देखना होगा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’  के तहत तीन दिन चली लड़ाई का पाकिस्तानी राजनीति पर क्या असर होगा। उससे भी बड़ा सवाल जनरल आसिम मुनीर के भविष्य का है। लगता है कि पाकिस्तान की सेना के भीतर उनका विरोध हो रहा है।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार शाम को पुष्टि की कि पाकिस्तान द्वारा भारत से संपर्क करने के बाद भारत अमेरिका की मध्यस्थता में युद्ध विराम पर सहमत हो गया है। इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति  डॉनल्ड ट्रंप ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में कहा, अमेरिका की मध्यस्थता में हुई एक लंबी बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए ख़ुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और तत्काल सीज़फ़ायर पर सहमति जताई है।

इसके कुछ ही देर बाद भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर संघर्ष-विराम पर सहमति की जानकारी दी। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा कि भारत और पाकिस्तान व्यापक मुद्दों पर बातचीत शुरू करने पर राज़ी हो गए हैं। उन्होंने लिखा, “मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तत्काल सीज़फ़ायर करने और एक निष्पक्ष स्थान पर व्यापक मुद्दों पर बातचीत करने के लिए सहमत हो गए हैं। इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी। इस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने इस दौरान पाकिस्तान के दुष्प्रचार को गलत बताया।

इसके पहले पाकिस्तानी वायु सेना के जेट विमानों ने शनिवार सुबह श्रीनगर पर हमला किया, भारतीय सशस्त्र बलों ने “प्रभावी रूप से” उसका जवाब दिया। भारतीय मीडिया के कुछ चैनल बता रहे हैं कि भारतीय एयर डिफेंस ने पाकिस्तान के दो विमानों को मार गिराया है। कल रात भारत ने पाकिस्तान के उन हवाई अड्डों को निशाना बनाया, जहाँ से ड्रोन भेजे जा रहे थे। इस बीच एक खबर यह भी है कि पाकिस्तान का एक फतह-2 मिसाइल (रॉकेट) सिरसा के पास गिरा लिया गया। इस मिसाइल का निशाना दिल्ली बताया गया है।

पाकिस्तान ने शुक्रवार रात और शनिवार सुबह भारतीय सीमावर्ती जिलों में कई ड्रोन हमले किए, जिनमें भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने उन्हें रोक दिया। इस बीच, राजौरी के अतिरिक्त जिला आयुक्त राज कुमार थापा के साथ-साथ कश्मीर जिले की डीसी कॉलोनी में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी में दो अन्य नागरिकों की मौत हो गई। कल रात राजौरी में डीसी कॉलोनी में उनके घर पर गोला गिरने से थापा घायल हो गए थे क्योंकि इलाके में रात भर भारी गोलाबारी जारी रही। कुछ घंटों बाद उनकी मौत हो गई। शुक्रवार शाम को श्रीनगर के हवाईअड्डा क्षेत्र, सांबा, जम्मू शहर और जम्मू-कश्मीर के बारामुला, पंजाब के पठानकोट और फिरोजपुर और राजस्थान के बाड़मेर में विस्फोटों की आवाज सुनी गई।

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं)