पीएम ने कहा- जागरूकता से ही काबू में आएगा करोना, 6 से 14 अप्रैल तक विशेष अभियान।
आपका अखबार ब्यूरो ।
कोरोना की विकरालता हर बीतते दिन के साथ और भयावह होती जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान 93 हज़ार 249 नए मामले सामने आए हैं और 513 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
19 सितंबर 2020 के बाद एक दिन में सामने आने वाले कोरोना मरीजों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। 19 सितंबर 2020 को कोविड-19 के 93 हज़ार 337 नए मामले सामने आए थे।
जनभागीदारी सर्वोपरि
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना के हालात और टीकाकरण पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। प्रधानमंत्री ने कोरोना पर काबू पाने के लिए कम्युनिटी अवेयरनेस (समुदाय की जागरूकता) और जनभागीदारी को सर्वोपरि बताया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने के बेहतर प्रबंधन के लिए जनभागीदारी और जन आंदोलन को जारी रखने और व्यापक बनाने की आवश्यकता है।
Reviewed the COVID-19 and vaccination related situation across the country. Reiterated the importance of the five fold strategy of Testing, Tracing, Treatment, Covid-appropriate behaviour and Vaccination as an effective way to fight the global pandemic. https://t.co/WjOtjfCXm3
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2021
पांच सूत्री योजना
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को थामने के लिए प्रधानमंत्री ने 5 सूत्री योजना बनाई है। उनका कहना है कि अगर 1- टेस्टिंग, 2- ट्रेसिंग, 3- ट्रीटमेंट, 4- कोरोना संबंधी नियमों का पालन और 5- टीकाकरण को पूरी गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ लागू किया जाता है तो वैश्विक महामारी के प्रसार को रोकने में यह सबसे प्रभावशाली कदम होगा।
विशेष अभियान
लोगों को जागरूक करने के लिए 6 से 14 अप्रैल तक पूरे देश में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें लोगों को जानकारी दी जाएगी कि कोरोना से बचाव के लिए 100 फ़ीसदी मास्क का इस्तेमाल, हमारी व्यक्तिगत सफाई और सार्वजनिक स्थानों व कार्य स्थलों पर सफाई कितनी आवश्यक है।
चिंताजनक स्थिति
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि कोरोना पूरे देश में भयानक तेजी से फैल रहा है लेकिन इसके बावजूद लोग मास्क पहनना या सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना नहीं चाहते हैं।
गुलेरिया ने बताया है कि अप्रैल के महीने में कोरोना की दूसरी लहर चरम पर हो सकती है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इस तरह कोरोना के संबंध में देश में स्थिति काफी चिंताजनक है।
उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर के मुकाबले इस बार मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली और तमाम दूसरे स्थानों पर यही स्थिति देखी जा रही है।