मार्च 2020 में लॉकडाउन के बाद से पहली बार कोरोना संक्रमण के मामले एक लाख के पार ।
आपका अखबार ब्यूरो ।
कोरोना की पहली लहर के दौरान 16 सितंबर 2020 को एक दिन 97,894 नए संक्रमित मरीज मिले थे जो सर्वोच्च आंकड़ा था। लेकिन अब महामारी के नए प्रकोप ने इस आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है। पिछले 24 घंटों के दौरान एक लाख तीन हज़ार सात सौ चौंसठ कोरोना के नए मामले मिले हैं जबकि 513 मरीजों की मृत्यु हुई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है।
भारत दुनिया में पहले नंबर पर
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले मिलने को लेकर भारत दुनिया में पहले नंबर पर पहुंच गया है। दूसरे नंबर पर अमेरिका है जहां 1 दिन में 66,154 मामले मिले हैं। वहीं 41218 नए मामलों के साथ ब्राजील तीसरे स्थान पर है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आधे से ज्यादा 57074 संक्रमण के नए मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में 5818 नए मामले मिले हैं और वह दूसरे स्थान पर है। तीसरे नंबर पर कर्नाटक है वहां एक दिन में 4373 संक्रमण के नए मामले मिले हैं।
कहर की रफ्तार में अभूतपूर्व तेजी
इस बीच कोरोना के कहर की रफ्तार में भी काफी तेजी आई है। एक मार्च को कोरोना संक्रमण दोगुना होने की रफ्तार 504 दिन आंकी गई थी। वह अब घटकर 104 दिन रह गई है।
14 राज्यों में कोरोना से एक भी मौत नहीं
देश के 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना से कोई मौत दर्ज नहीं की गई। एक दिन में 513 कोरोना संक्रमित मरीजों की जानें गई हैं जिनमें 86 फ़ीसदी मृत्यु केवल 8 राज्यों में हुई है। महाराष्ट्र में 277, पंजाब में 49, छत्तीसगढ़ में 36, कर्नाटक में 19, मध्यप्रदेश में 15, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 14-14 तथा गुजरात में 13 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ा है।
उत्तर प्रदेश ने बढ़ाई चिंता
देश में अभी तक कुल 11 राज्य कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित थे- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान और केरल। अब इनमें उत्तर प्रदेश का भी नाम जुड़ गया है। उत्तर प्रदेश में संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं और 1 दिन में लगभग 3200 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह अब कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों की कुल संख्या 12 हो गई है। इनमें उत्तर प्रदेश छठे नंबर पर है।
सख्त कदम
कोरोना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। सरकार ने मल्टी स्टोरी बिल्डिंग, अपार्टमेंट और अन्य रिहायशी इलाकों के लिए अलग-अलग नए नियम और दिशा निर्देश जारी किए हैं।
उत्तर प्रदेश में अब कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा। रिहायशी इलाकों में कोरोना का एक नया मरीज मिलने पर 25 मीटर तक का क्षेत्र सील कर दिया जाएगा। अगर किसी क्षेत्र में एक से अधिक मामले मिले तो 50 मीटर तक के इलाके को सील कर कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया जाएगा। कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में नियमों के ठीक से पालन को लेकर निगरानी के लिए एक टीम भी तैनात की जाएगी।
एक मरीज मिलने पर अपार्टमेंट की पूरी मंजिल सील होगी
नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एल. वाई. ने बताया कि मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट में एक कोरोना मरीज मिलने पर उस पूरी मंजिल को कंटेनमेंट जोन बना दिया जाएगा। अगर एक से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिलता है तो उस ग्रुप हाउसिंग के पूरे ब्लॉक को सील करके कंटेनमेंट जोन बना दिया जाएगा। 14 दिनों तक कोई भी नया संक्रमित मरीज ना मिलने पर ही कंटेनमेंट जोन समाप्त होगा।