देश का तीसरा सबसे साफ सुथरा शहर बना लखनऊ।

नवेद शिकोह।
अर्से बाद कहीं जाकर अब लखनऊ की तहज़ीब मुकम्मल होती दिख रही है। तहजीब साफ-सफाई के बिना अधूरी है। गुबंदों और बागों के शहर की खूबसूरती और तहजीब बजबजाती नालियों व कूड़े के ढेर में शर्मशार ना हो, ऐसे प्रयास सार्थक होने लगे हैं। नए भारत में यूपी की राजधानी की भी नई सूरत निखर रही है। स्वच्छता के पैमाने पर भी लखनऊ खरा उतरने लगा है। भाजपा भी अपनी नियत और नीति में कामयाब होकर डबल इंजन की सरकार का असर दिखा रही है। देश के सबसे साफ-सुथरे शहरों में गुजरात, एमपी और यूपी की राजधानियां शामिल हैं।
दुनिया के इतिहास में दर्ज हुए प्रयागराज में महाकुंभ की सफलता में बड़ा योगदान देने वाले सफाईकर्मियों ने एक बार फिर यूपी का नाम रौशन किया है। तमाम खूबियों की ताकत रखने वाला लखनऊ सफाई के मामले में बरसों से फिसड्डी था। सफाई कर्मियों और महिला मेयर सुषमा खर्कवाल ने लखनऊ को 44 नंबर से तीसरे नंबर पर ला दिया।
तहजीब,साफगोई और साफ-सुथरी ज़बान के लिए पहचाने जाने वाला लखनऊ साफ-सफाई में भी आगे निकल आया है। देश के टॉप थ्री शहरों में लखनऊ का नाम शामिल होने से ये बात भी साफ हो गई है कि महिला शक्ति ना सिर्फ घर की साफ-सफाई में अपनी अहम भूमिका निभाती हैं बल्कि किसी शहर को साफ सुथरा बनाए रखने में भी एक महिला पुरुष की अपेक्षा और भी बेहतर काम कर सकती हैं।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की ताजातरीन फेहरिस्त में लखनऊ ने सफाई के मामले में 44 वें नंबर से सीधे तीसरे नंबर पर छलांग लगा दी है।सफाईकर्मियों, लखनऊ वासियों,जिला प्रशासन और खासकर लखनऊ की महिला मेयर सुषमा खर्कवाल को इस कामयाबी का सबसे ज्यादा श्रय जाता है।
एक वर्ष में 44 वें से तीसरे स्थान पर आना कोई मामूली बात नहीं है। गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण में 2017 में लखनऊ 269 स्थान पर था और सात वर्षों में 266 की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर आ गया।
मेयर सुषमा खर्कवाल कहती हैं कि शहर को साफ-सुथरा बनाने में सफाई कर्मियों और शहरवासियों को श्रेय जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छ भारत अभियान की प्रेरणा जिस तरह से जन-जन तक पहुंचाई, उसका असर देश और पूरे उत्तर प्रदेश में दिखाई दिया है। मेयर खर्कवाल याद दिलाती हैं कि हमारे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और भाजपा के दर्जनों नेताओं, कार्यकत्र्ताओं ने हाथ में झाडू थाम कर स्वच्छ भारत अभियान कि शुरुआत की थी। जिससे आम जनमानस, प्रशासनिक अमला, अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस अभियान को आगे बढ़ाया। इस पवित्र अभियान को सबसे अधिक गुजरात, एम पी और यूपी ने आत्मसात किया। गुजरात, भोपाल और लखनऊ स्वच्छ सर्वैक्षण में टॉप थ्री चुने गए।
 शहर को स्वच्छ रखने के लिए हर कसौटी पर खरी उतरी हैं। कूड़ा प्रबंधन में सुधार लाने से लेकर शहर के कोने-कोने में मेयर का निरीक्षण और समाधान के प्रयास रंग लाए हैं। दशकों से लखनऊ की खूबसूरती का दाग़ बनी गंदगी के खिलाफ मेयर ने सख्त कदम भी उठाए और नर्म रवैया भी इस्तेमाल किया। योजनाबद्ध तरीके से कूड़ा प्रबंधन हो या बजबजाती नालियों और नालों को साफ करवाने की मुहिम हो, सीवर से लेकर जल निकासी पर भी मास्टर प्लान तैयार कर शहर की स्वच्छता में चार चांद लगाने के लिए युद्ध स्तर पर लखनऊ नगर निगम काम कर रहा है।
खबर है कि 17 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में शहर लखनऊ मुस्कुराएगा और उसे पहली बार स्वच्छता की तहजीब के लिए सम्मान से नवाजा जाएगा।