12 सितम्बर के बजाय अब 2 अक्टूबर को होगी रिलीज।

वरुण धवन को शशांक खेतान के साथ उनकी पिछली दो हिट फिल्मों — हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया (2014) और बद्रीनाथ की दुल्हनिया (2017) — से जबरदस्त तारीफ़ और बॉक्स ऑफिस सफलता मिली थी। अब एक बार फिर वरुण धवन और शशांक खेतान सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के लिए साथ आए हैं । इस बार वरुण धवन के साथ जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं।
इस बीच बॉलीवुड हंगामा न्यूज़ नेटवर्क की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार, पता चला है कि, जहां पहले वरुण धवन ऑफ़र जाह्नवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, जो 12 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, वो अब पोस्टपोन हो गई है। सूत्र ने बताया, “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी  अब 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। निर्माता करण जौहर और पूरी टीम को लगा कि गांधी जयंती और इस साल उसी दिन पड़ रहे दशहरे जैसे त्यौहारों के दौरान फिल्म रिलीज करना ज़्यादा बेहतर रहेगा। ऐसे में फिल्म को लंबा क्लीन रन मिल सकता है, क्योंकि दिवाली तक कोई बड़ा मुकाबला नहीं होगा।”

हालांकि, फिल्म का मुकाबला अब कांतारा: अ लीजेंड – चैप्टर 1 और हर्षवर्धन राणे की एक दीवाने की दीवानियत से होगा, जो उसी दिन रिलीज हो रही हैं। फिल्म की नई तारीख का एक और फायदा यह है कि जाह्नवी कपूर की दो फिल्मों के बीच अब अच्छा गैप रहेगा। उनकी दूसरी रोमांटिक फिल्म परम सुंदरी  29 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। वहीं वरुण धवन की बात करें तो 2025 में यह उनकी इकलौती रिलीज होगी, इसके बाद वह 2026 की रिपब्लिक डे पर मेगा वॉर फिल्म बॉर्डर 2 में नज़र आएंगे।

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में वरुण और जाह्नवी के साथ अक्षय ओबेरॉय, रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा और मनीष पॉल भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।