पूरी दुनिया में एक साथ होगी रिलीज़।

रणबीर कपूर, यश, साईं पल्लवी और सनी देओल फ़िल्म रामायणम या रामायण अब तक की सबसे महंगी फ़िल्म बताई जा रही है। नितेश तिवारी के डायरेक्शन और नमित मल्होत्रा-यश के प्रोडक्शन में बन रही रामायण के मेगा बजट ने हर किसी को हैरान कर दिया है।
बॉलीवुड हंगामा  न्यूज़ नेटवर्क की रिपोर्ट  के अनुसार पहले ये खबर आई थी कि रामायणम फ्रैंचाइजी का कुल बजट 1600 करोड़ रुपये है। यानी ‘रामायणम् पार्ट 1’ का बजट 900 करोड़ रुपये है, वहीं दूसरे भाग का बजट 700 करोड़ रुपये रखा गया है। लेकिन अब नई जानकारी के मुताबिक इस फिल्म का बजट लगभग 500 मिलियन डॉलर, यानी 4000 करोड़ रुपये है। जाने माने फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श और फिल्म निर्माता-निर्देशक सुनील दर्शन  इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

कहा जा रहा है कि फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर तैयार किया जा रहा है और जब तक दोनों पार्ट बनेंगे, तब तक इसका बजट 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाएगा। मेकर्स इसके लिए विश्वस्तरीय वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स लगाने की योजना बना रहे हैं।

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने इस बारे में कहा, “रामायण के फाइनल बजट पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी। सच कहूं तो यह सवाल निर्माता ही बेहतर ढंग से जवाब दे सकते हैं- खासतौर पर यह कि वे इस भारी-भरकम लागत की भरपाई कैसे करेंगे। लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि रामायण एक बेहद महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, जिसे ग्लोबल ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। मैंने इस फिल्म का एक सात मिनट का क्लिप देखा है और मैं वाकई बेहद प्रभावित हुआ हूं। इसका पहला भाग फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन में है और इसकी रिलीज दिवाली 2026 के लिए तय की गई है। हालांकि, फिल्म की रिलीज स्ट्रैटेजी अभी सामने नहीं आई है। क्या यह किसी बड़े हॉलीवुड टाइटल की तरह पूरी दुनिया में एक साथ रिलीज होगी? यह देखना दिलचस्प होगा। जैसा मैंने कहा- अभी इंतज़ार करिए। जैसे-जैसे रिलीज नज़दीक आएगी, इस बारे में और जानकारी सामने आएगी।”
नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित रामायण निस्संदेह भारतीय सिनेमा के इतिहास के सबसे महत्वाकांक्षी और महंगे प्रोजेक्ट्स में से एक है।

निर्माता-निर्देशक सुनील दर्शन ने कहा, “प्राइम फोकस के निर्माता नमित नरेश मल्होत्रा एक ‘आउट ऑफ द बॉक्स’ विज़नरी हैं। वह एक मेगा-मूवी बनाने की सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं और दुनिया की सबसे अग्रणी डिजिटल स्टूडियो कंपनियों में से एक के रूप में, वह एक ऐसी ऑडियंस और मार्केट को तलाश रहे हैं जो सीमाओं से परे हो। उन्हें, उनकी टीम और उनके सभी सहयोगियों को इस एपिक फ़िल्म के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।