यूं ही नहीं कोई बन जाता दुनिया में नंबर वन।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह केवल भारत में ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी एक अत्यंत लोकप्रिय और स्वीकार्य लोकतांत्रिक नेता हैं। अमेरिका की प्रतिष्ठित बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी Morning Consult द्वारा जुलाई 2025 में किए गए वैश्विक नेता अनुमोदन सर्वेक्षण (Global Leader Approval Rating) में प्रधानमंत्री मोदी को 75 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग प्राप्त हुई है, जो उन्हें इस सूची में शीर्ष स्थान पर ले जाती है।

ट्रंप का आठवां नंबर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जिनकी वैश्विक पहचान मजबूत मानी जाती है, इस सूची में सिर्फ 8वें स्थान पर रहे। उन्हें 45 प्रतिशत से भी कम लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ। वहीं, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी 10वें स्थान पर हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फिआला इस सूची में सबसे निचले पायदान पर हैं। दोनों को मात्र 18 प्रतिशत जन समर्थन मिला, जबकि 74 प्रतिशत लोगों ने असंतोष व्यक्त किया।
टॉप 5 नेताओं की अप्रूवल रेटिंग्स – जुलाई 2025 रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी (भारत) – 75%
ली जे-म्युंग (दक्षिण कोरिया) – 59%
जेवियर मिलेई (अर्जेंटीना) – 51%
डोनाल्ड ट्रंप (अमेरिका) – 44%
जॉर्जिया मेलोनी (इटली) – 40%
Morning Consult के पिछले सर्वेक्षणों में भी प्रधानमंत्री मोदी लगातार शीर्ष 3 नेताओं में बने रहे हैं:
प्रधानमंत्री मोदी की पूर्व अनुमोदन रैंकिंग (पिछले वर्षों में)
सर्वे तिथि अप्रूवल रेटिंग (%) रैंकिंग
जुलाई 2025 75% 1
मार्च 2024 76% 1
अक्टूबर 2023 76% 1
जनवरी 2023 78% 1
जून 2022 71% 1
जनवरी 2022 71% 1
इन आँकड़ों से स्पष्ट है कि पिछले तीन वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी लगातार शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं और उनकी लोकप्रियता में कोई गिरावट नहीं आई है।
वैश्विक छवि और राजनीतिक संदेश
प्रधानमंत्री मोदी की यह रैंकिंग न केवल उनकी घरेलू नीति और निर्णयों की पुष्टि करती है, बल्कि यह संकेत भी देती है कि भारत की वैश्विक भूमिका और प्रभावशाली नेतृत्व को दुनियाभर में मान्यता मिल रही है। ऐसे समय में जब कई पश्चिमी देशों में नेतृत्व पर सवाल उठ रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निरंतर शीर्ष पर बने रहना भारत की सॉफ्ट पावर और लोकतांत्रिक संस्थाओं में विश्वसनीयता को भी मजबूती देता है। यह बता रहा है कि भारत की वर्तमान नीतियों को दुनिया में सबसे अधिक पसंद किया जा रहा है। देखा जाए तो भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा नेतृत्व दुनिया के कई देश अपने यहां चाहते हैं। उनकी यह विश्वसनीयता ही है कि वे प्रथम स्थान पर पसंद किए जा रहे हैं, यह वास्तव में भारत के लिए सबसे अधिक गौरव की बात है कि उसके नेता को विश्व पहला स्थान प्रदान कर रहा है।
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं)