आपका अखबार ब्यूरो।
उत्तर प्रदेश में कोरोना कहर बरपा रहा है। एक दिन में रिकॉर्ड 15 हज़ार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में पहली से 12वीं तक के स्कूल कॉलेज बंद रखने की मियाद अब 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। पहले स्कूल कॉलेज 15 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला किया गया था।
कई कदम उठाने की घोषणा
कोरोना की बेकाबू स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई आवश्यक कदम उठाने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन की संभावना से इनकार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें जीविका भी बचाना है और जीवन भी।
कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है किंतु वैक्सीन लेने के बाद भी सावधानी बरतें।
मुझे विश्वास है ‘टीका उत्सव’ कार्यक्रम के साथ जुड़कर व ‘2 गज दूरी, मास्क है जरूरी’ के मंत्र का पालन कर हम लोग अवश्य कोरोना को परास्त करेंगे।
“कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा”
यह हमारा दृढ़ विश्वास है। pic.twitter.com/mWp9x3rEh3
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 11, 2021
भीड़भाड़ को रोकने के उपाय
राजधानी लखनऊ में कोरोना के मामले बेतहाशा बढ़े हैं। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नर लखनऊ के पुलिस कमिश्नर को भीड़भाड़ को रोकने के लिए नए उपाय करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्म स्थलों में पांच से अधिक लोगों को एक साथ प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाए। उल्लेखनीय है कि 13 अप्रैल से रमजान का महीना शुरू होने की आशा है जबकि 14 अप्रैल से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इन त्योहारों को देखते हुए सरकार का यह फैसला अत्यंत महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।
इसके अलावा व्यापारियों से बातचीत करके बाजारों में सुरक्षित दूरी का पालन कराने में उनका सहयोग लेने को कहा गया है। इस बीच लखनऊ किराना कमेटी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए सोमवार 12 अप्रैल से गुरुवार 15 अप्रैल तक यानी 4 दिन समस्त किराना बाजार बंद रखने की घोषणा की है। लखनऊ के बड़े व्यापारी और लखनऊ किराना कमेटी के महामंत्री श्रीनिवास अग्रवाल का कोरोना से निधन हो गया जिससे व्यापारियों में शोक की लहर है।
प्रिय प्रदेशवासियों… pic.twitter.com/FqbgviT5Op
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 9, 2021
केवल वर्चुअल सुनवाई करेगा इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट की कार्यवाही पर भी उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने असर डाला है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए हाईकोर्ट ने फैसला किया है कि सोमवार 12 अप्रैल से वह केवल वर्चुअल मोड के जरिए ही सुनवाई करेगा।
मास्क लगाने को कहा तो दरोगा को थप्पड़ मारा
एक तरफ कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है, दूसरी तरफ लोगों की लापरवाही का आलम यह है कि वे नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। तमाम लोग अभी भी अनेक स्थानों पर बिना मास्क लगाए मिल जाते हैं और बाजारों में सामाजिक दूरी का पालन बहुत कम हो पा रहा है। लेकिन लखनऊ की यह घटना चौंकाने वाली है। संजय गांधी पीजीआई के पास सुभानी खेड़ा में पुलिस वाले चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक ई-रिक्शा तेलीबाग से कैंट की ओर जाता दिखा। ई-रिक्शा चालक ने मास्क नहीं लगा रखा था। पुलिस वालों ने ई-रिक्शा को रुकवाया और मास्क न लगाने पर दरोगा ने ड्राइवर को टोका। इस पर ई रिक्शा वाला गाली गलौज पर उतर आया और हाथापाई करने लगा। दरोगा ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने दरोगा पर ही थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस ने रिक्शा चालक रामनरेश को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ महामारी अधिनियम और सरकारी कर्मचारी पर हमला करने के आरोपों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।